विधायक ट्रॉफी में हुई खेल स्पधाओं में ग्रामीण खिलाडिय़ों ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन

0

झाबुआ लाइव के लिए मदरानी से हितेन्द्र पंचाल की रिपोर्ट-
विधायक ट्राफी का आयोजन मध्यप्रदेश शासन मंशानुसार खेल युवा का सर्वांगीण विकास बने इसी अनुसार तीरंदाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया जिसमें अतिथि के तौर पर विधायक कलसिंह भाबर, श्यामा ताहेड़, नरवर हाड़ा, रामसिंह मेरावत, राजेश अहीर, लक्ष्मण नायक, मुकेश मेहता, नटवर बामनिया, बालू चरपोटा, रूमाल डामोर, राजेश चरपोटा, युसूफ भारती फारूक शैरानी, टीना मैडम, वीरसिंह थंदार, हमीर कतीजा, भगतसिंह डामोर, कमल डामोर, गुमान डामोर, निलेश सोनी, विवेक नायक व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। तीरंदाजी की प्रतियोगिता में प्रथम देवा कटारा को पांच हजार रुपए, द्वितीय रमेश डामोर तीन हजार रुपए, तृतीय नाहटिया भूरयिा, दो हजार रुपए व समस्त 40 प्रतिभागियों को 100 रुपए प्रति प्रतिभागी को दिया गया। कार्यक्रम का संचालन युवा मोर्चा जिला महामंत्री संजय भाबर ने व आभार जिला क्रीड़ाधिकारी जलज़ जी चतुर्वेदी ने किया। मंगलवार को महिला वर्ग कब्बड्डी का आयोजन किया जाना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.