विद्यार्थियो ने नाश मुक्ति भारत की कल्पना करते हुए शपथ ली

0

झाबुआ लाइव डेस्क

नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम शारदा विद्या मंदिर हायर सेकंडरी स्कूल झाबुआ में आयोजित किया  गया। शारदा समूह की संचालिका किरण शर्मा की उपस्थिति में विद्यार्थियो ने नाश मुक्ति भारत की कल्पना करते हुए सपथ दिलाई। शर्मा ने शारदा विद्या मंदिर हायर सेकेंडरी के विद्यार्थियो को संबोधित किया नशा एक प्रकार की बीमारी है,नशे की बीमारी से मुक्ति,नशे के बारे में पैदा हुई गलत धारणाओं एवम नाश प्रयोग नहीं करने के लिए विद्यार्थियो को समाज को जागरूक करने के लिए शपथ दिलाई।

विद्यार्थियो को नशा मुक्ति का संदेश जन जन तक पहुंचा कर जन साधारण की नशे के दुष्प्रभावो के बारे में जागृति करने हेतु प्रोत्साहित किया।प्राचार्य डॉक्टर कंचन चौहान ने विद्यार्थियो से यही अपील की है नशे के सेवन से स्वयं को बचाकर रखना है।जन साधारण को नशे के बुरे परिणामों के बारे में जागृति कर इसे आंदोलन का रूप देना है ताकि नशे के खिलाफ हर आदमी जुड़ कर अपना योगदान दे सके। नव निर्वाचित छात्र संघ अध्यक्ष भारत सिंगाड़िया ने अपने साथी मित्रो के मध्य रही बात रखी कि कोई भी काम असंभव नहीं है,नशा भी छोड़ा जा सकती है।नशा केवल मद्यपान या धूम्रपान तक ही सीमित नहीं है वरन आधुनिक गेजेट,मोबाइल गेम भी छात्र की चेतना का अंत कर देते है।विद्यार्थी सपनों के काल्पनिक संसार में सदा के लिए बंदी हो जाता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.