वाट्सअप पर भेजा तीन तलाक का नोटिस, पीड़िता की रिपोर्ट पर एफआईआर दर्ज …

- Advertisement -

सलमान शैख@ झाबुआ Live

आज झाबुआ जिले के पेटलावद में तीन तलाक का मामला सामने आया था, इसमें पति द्वारा वाटसअप के माध्यम से पीड़िता के मोबाइल पर तीन तलाक का नोटिस भेजा। जब पीड़िता ने उस मेसेज को खोला तो उसके पैरो तले जमीन खिसंक गई। इसके बाद पीड़िता पुलिस थाने पहुंची। जहां उसने इंदौर के रहने वाले उसके पति अब्दुल अहमद पिता अब्दुल रऊफ शेख, जेठ अब्दुल समद और उसकी जेठानी शाइन शेख के विरुद्ध आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है। इसके बाद पुलिस ने पीड़िता की आवेदन पर उसके पति और अन्य 2 लोगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। टीआई सुरेंद्र गाडरिया व जांच अधिकारी एसआई नीलिमा शर्मा ने बताया पीड़िता के साथ पूरी तरह से न्याय होगा। हमने पीड़िता के पति, जेठ और जेठानी के खिलाफ धारा 498 A, 323, 506 आईपीसी व 3/4 मुस्लिम महिला पर संरक्षण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले में जांच की जा रही है। जल्द ही इनकी गिरफ्तारी की जाएगी।