झाबुआ डेस्क। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग झाबुआ इकाई ने देश में चल रहे राष्ट्र पर्व लोकसभा के महायज्ञ में शत प्रतिशत मतदान करने की मुहिम को आगे बड़ाया और उपस्थित सभी मतदाताओं को मतदान को लेकर जागरूक किया और हरहाल में मतदान करने की बात कही सर्व प्रथम भारत माता के तेल चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर माल्योपण कर कार्यक्रम की शुरुवात की जिसमे सभी अतिथियों का नगर के लोगो ने स्वागत किया।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल पाटीदार ,प्रदेश उपाध्यक्ष डा एमएल फुल पगारे जिला मुख्यालय से आदिवासी भाषा में जिले की रामकुडी झमकुडी के नाम से प्रसिद्ध अन्नू भाभर मेंम वरिष्ठ सदस्य पी डी रायपुरिया तहसील अध्यक्ष बीएस कटारा उपाध्यक्ष कालूराम तांडवी महिला इकाई जिला अध्यक्ष गोरी कटारा जिला सचिव साधना सोनी जिला उपाध्यक्ष आशा अम्लियार झाबुआ तहसील अध्यक्ष शकुंतला राठौर संतोष भूरिया पत्रकार सुरेश परिहार इन सभी का ग्राम पंचायत सचिव सारंगी सहायक सचिव प्रकाश डामोर दीपिका प्रेमलता अंजली बिंदुबाला अवहिका चंदा हीरा शकर भाई हरिराम अजय राजेश आदि ने अतिथियों का पुस्पमाला से स्वागत किया । सर्व प्रथम अन्नू भाबर ने अपने अंदाज में मतदाता की महात्वता बताई और शानदार गीत प्रस्तुत किया उसके बाद साहित्य प्रेमी रायपुरिया ने भी गीत के माध्यम से उपस्थित लोगो को मतदान के लिए जागरूक किया वही साहित्य प्रेमी डाक्टर फुल पगारे ने एक एक मतदान की महत्त्व को बताया और सबसे पहले मतदान करने की बात कही

Comments are closed.