झाबुआ। 13 जनवरी की अलसुबह पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर अवैध शराब पकड़ी। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। शराब की कीमत 48 लाख रुपए आंकी गई है।
चौकी प्रभारी मदरानी बलराम सिंगाड को रात्रि कस्बा गश्त के दौरान अवैध शराब परिवहन की सूचना मिली, उन्होंने टीआई काकनवानी को तारा मण्डलोई को अवगत कराई। मंडलोई ने एसपी अगम जैन के मार्गदर्शन में टीम गठित की। टीम मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर मय घेराबंदी की। इस दौरान तितरिया तरफ से एक ट्रक आते दिखी। फोर्स की मदद से ट्रक क्रमांक MP09.GF.6599 को रोका गया।
