श्रद्धा भक्ति के साथ धूमधाम से मनाया जायेगा
झाबुआ। कैथोलिक डायसिस के पंचकुई स्थित प्रसिद्ध तीर्थ स्थल कृपाओं की माता मरियम का पर्व 7 फरवरी को धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। कैथोलिक चर्च पंचकुई के संचालक फादर जोसेफ अमुदकनी व सहायक फादर एलियास ने बताया कि ग्रोटो पर्व के मुख्य याजक बिशप डॉ. बसील भूरिया होंगे तथा मुख्य प्रवचक बिशप डॉ. टीजे चाको इंदौर एवं विशिष्ट अतिथि बिशप डॉ. देवप्रसाद गणावा उदयपुर रहेंगे। समारोह जुलूस के साथ 1 बजे इमली मैदान से प्रारंभ होगा तथा 7 फरवरी दोपहर 3 बजे ग्रोटो स्थल पहुंचकर मिस्सा पूजा का विशेष समारोह होगा। कैथोलिक चर्च के फ्रांसिस कटारा ने बताया कि माता मरियम के विषेश भक्ति हेतु नौ दिनी नौवेना शुक्रवार से प्रारंभ होगा जो प्रतिदिन शाम 4.30 बजे से रोजरी माला प्रार्थना से शुुरू होकर मिस्सा पूजा के साथ समाप्त होगी। इन्ही नौ दिनों में शाम 8 बजे से 10 बजे तक गरबा का आयोजन रखा गया है। समारोह में प्रतिवर्षानुसार राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र एवं मध्यप्रदेश के विभिन्न स्थानों से आएंगे। मरियम भक्तों के लिये मेघनगर से पंचकुई आने जाने हेतु विशेष व्यवस्था की जा रही है। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु माता मरियम संघ, युवा संघ पल्ली परिशद के साथ रूपसिंह भूरिया, सचिव दीदास दाहमा, मथियास भूरिया, दाविद कटारा, रतना गरवाल सहयोग प्रदान कर रहे है। उक्त जानकारी कैथोलिक डायसिस पीआरओ फादर रोकी शाह एवं मीडिया प्रभारी पीटर बबेरिया ने दी।
Trending
- आबकारी विभाग ने पकड़ी लाखो की अवैध शराब
- स्टाफ नर्स के रूप में 40 वर्ष सेवा देने वाली नंदनी पटेल हुई सेवानिवृत्त
- कोतवाली पुलिस ने पकड़ी लगभग 4 लाख 60 रुपए की अवैध शराब, वाहन भी जब्त किया
- जिला कांग्रेस ने सेवाभावी डॉ. आर. मंडल सर को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके योगदान को याद किया
- विश्व ह्रदय दिवस परछात्र छात्राओं को सी.पी.आर. देना सिखाया
- सहकारिता समिति कर्मचारी महासंघ ने मुख्यमंत्री के नाम दिया अंतिम चेतावनी पत्र
- खेत में घुसा अजगर, ग्रामीणों ने पकड़कर सुरक्षित स्थान पर छोड़ा
- पर्युषण पर्व समापन के साथ संवेदना के 10 उपवास की तपस्या पूर्ण
- मुख्यमंत्री अधोसंरचना चतुर्थ चरण के 2 करोड़ रुपए की राशि से विकास कार्यों का नगर में हुआ भूमि पूजन
- राणापुर पुलिस ने एक सटोरिए को किया गिरफ्तार …
Prev Post
Next Post