श्रद्धा भक्ति के साथ धूमधाम से मनाया जायेगा
झाबुआ। कैथोलिक डायसिस के पंचकुई स्थित प्रसिद्ध तीर्थ स्थल कृपाओं की माता मरियम का पर्व 7 फरवरी को धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। कैथोलिक चर्च पंचकुई के संचालक फादर जोसेफ अमुदकनी व सहायक फादर एलियास ने बताया कि ग्रोटो पर्व के मुख्य याजक बिशप डॉ. बसील भूरिया होंगे तथा मुख्य प्रवचक बिशप डॉ. टीजे चाको इंदौर एवं विशिष्ट अतिथि बिशप डॉ. देवप्रसाद गणावा उदयपुर रहेंगे। समारोह जुलूस के साथ 1 बजे इमली मैदान से प्रारंभ होगा तथा 7 फरवरी दोपहर 3 बजे ग्रोटो स्थल पहुंचकर मिस्सा पूजा का विशेष समारोह होगा। कैथोलिक चर्च के फ्रांसिस कटारा ने बताया कि माता मरियम के विषेश भक्ति हेतु नौ दिनी नौवेना शुक्रवार से प्रारंभ होगा जो प्रतिदिन शाम 4.30 बजे से रोजरी माला प्रार्थना से शुुरू होकर मिस्सा पूजा के साथ समाप्त होगी। इन्ही नौ दिनों में शाम 8 बजे से 10 बजे तक गरबा का आयोजन रखा गया है। समारोह में प्रतिवर्षानुसार राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र एवं मध्यप्रदेश के विभिन्न स्थानों से आएंगे। मरियम भक्तों के लिये मेघनगर से पंचकुई आने जाने हेतु विशेष व्यवस्था की जा रही है। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु माता मरियम संघ, युवा संघ पल्ली परिशद के साथ रूपसिंह भूरिया, सचिव दीदास दाहमा, मथियास भूरिया, दाविद कटारा, रतना गरवाल सहयोग प्रदान कर रहे है। उक्त जानकारी कैथोलिक डायसिस पीआरओ फादर रोकी शाह एवं मीडिया प्रभारी पीटर बबेरिया ने दी।
Trending
- हिंदू संगम को लेकर तैयारियां, हाईस्कूल मैदान में धर्मध्वजा की स्थापना हुई
- गुजरात में महिला की मौत, ग्रह ग्राम खुटाजा लाए शव
- दर्दनाक सड़क हादसा : अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार व्यक्ति की मौत
- सांसद ने पीएम श्री कन्या हाई स्कूल छकतला में वार्षिक उत्सव का शुभारंभ किया
- झाड़कीटोडी में श्रीमद् भागवत कथा के अवसर पर खाटू श्याम जी की भव्य भजन संध्या हुई
- रेडक्रॉस सोसायटी की बैठक संपन्न, सदस्यता अभियान पर जोर एवं जन औषधि केंद्र के स्थानांतरण का निर्णय
- वीर बाल दिवस का आयोजन कर साहिबजादों के बलिदान को किया नमन
- मां दुर्गा सप्तशती सिद्धि -दात्रि मंदिर में तुलसी पूजन के साथ हवन और भंडारा हुआ
- नवीन डेरे में प्रथम राधा स्वामी सत्संग हुआ
- श्रेष्ठता पद से नहीं, आचरण से स्थापित होती है : नागर सिंह चौहान
Prev Post
Next Post