मप्र सरकार के वादे हुए खोखले : आक्रोशित चयनित शिक्षक अभ्यर्थी संघ ने सौंपे ज्ञापन

- Advertisement -


विपुल पंचाल, झाबुआ
मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती 2018 की नियुक्ति को लेकर चयनित शिक्षक संघ ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा। वहीं इसके बाद चयनित शिक्षक अभ्यर्थी संघ झाबुआ जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचे जहां ज्ञापन दिया। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश स्कूलों में शिक्षक की भारी कमी को देखते हुए सत्र 2018 में उच्च माध्यमिक और माध्यमिक शिक्षको के 30 हजार 594 पद पर भर्ती के लिए परीक्षा ली गई थी जिसका परिणाम आ जाने और चॉइस फीलिंग हो जाने के बाद भी नियुक्ति प्रदान नही की गई। जिसको लेकर अभ्यर्थियों ने कलेक्टर झाबुआ और जिला शिक्षा अधिकारी झाबुआ के नाम संबोधित उक्त ज्ञापन में कहा गया कि मप्र में शिक्षक भर्ती सिंतबर 2018 में निकाली गई थी गत वर्ष फरवरी-मार्च 2019 में परीक्षा दी जिसमें हजारों शिक्षकों ने उक्त परीक्षा 28 अगस्त व 26 अक्टूबर को आए परीक्षा परिणाम में परीक्षा उत्तीर्ण कर ली गई लेकिन एक वर्ष बीत जाने के बाद भी चयनित शिक्षकों को मप्र शासन स्कूल शिक्षा विभाग व सरकार द्वारा आज तक नियुक्ति नहीं गई है।