बीबीए के प्रणेता सत्यार्थी को जन्मदिन की दी बधाईयां

- Advertisement -

झाबुआ, हमारे प्रतिनिधि: बचपन बचाओ आंदोलन के प्रणेता, संस्थापक, प्रेरणा स्त्रोत एवं शांति नोबेल पुरस्कार प्राप्त श्री कैलाश सत्यार्थी को बचपन बचाओ आंदोलन की जिला इकाई द्वारा उनके जन्मदिन के उपलक्ष में बधाईयां दी गई है।

बीबीए के जिलाध्यक्ष रामप्रसाद वर्मा ने बताया कि श्री सत्यार्थीजी जैसे शांति नोबेल पुरस्कार प्राप्त एवं बीबीए के रचियता को बधाई देकर हम अपने आपको काफी गौरवान्वित महसूस कर रहे है। उनके मार्गदर्शन में जिला इकाई द्वारा उनके अभियान को जारी रखते हुए जिले में भी बच्चों को बाल श्रम से मुक्त करवाने एवं उन्हें शिक्षा से जोड़ने के भरसक प्रयास किए जा रहे है। बीबीए के श्री ऋषभ सुराना ने कहा कि हम श्री सत्यार्थीजी से ही प्रेरणा लेकर कार्य कर रहे है। श्री सत्यार्थीजी काफी उर्जावान एवं कर्मठ व्यक्तित्व के है। श्रीमती मंजु वर्मा ने कहा कि उनके द्वारा अब किए गए कार्यों की जितनी प्रसंशा की जाए, उतनी ही कम है। वे बच्चों को शोषित होने से बचाने के लिए जो कार्य कर रहे है, वे काबिले तारीफ है।

उनके जन्मदिन पर उन्हें बीबीए के पदाधिकारी राजू गुर्जर, जरूभाई डामोर, मीडिया प्रभारी दौलत गोलानी, अयूब अली सैयद, जितेन्द्र वर्मा, रोहित वर्मा आदि ने शुभकामनाएं दी है।