बीजेपी के दो नेता छह साल के लिए पार्टी से बाहर

0

बीजेपी के दो नेताओं पर हुई अनुशासनहीनता की कार्रवाई,


6 वर्ष के लिये पार्टी की सदस्यता से निलंबित

झाबुआ, एजेंसीः भाजपा नेता एवं किसान मोर्चा के जिला महामंत्री केहरसिंह मेड़ा को पार्टी से छह साल के निष्कासित कर दिया है। पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ने के फैसले की वजह पार्टी ने यह सख्त कदम उठाया है। इसके अलावा एक अन्य बीजेपी नेता के खिलाफ भी ऐसी कार्रवाई की गई है।

पार्टी के जिलाध्यक्ष शैलेष दुबे ने उनके खिलाफ यह अनुशासनात्मक कार्रवाई की है। जिला पंचायत के चुनाव में वार्ड 12 से केहरसिंह मेड़ा पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार अजमेसिंह भूरिया के खिलाफ चुनाव लड़ रहे है। पार्टी ने उन्हें पहले समझाइश देकर नाम वापस लेने के लिए मनाने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहने पर उनके खिलाफ अनुशासन का डंडा चलाया गया है।

इसी तरह जनपद पंचायत पेटलावद के वार्ड क्रमांक 13 से भाजपा अधिकृत प्रत्याशी सुशीला मोती खड़िया के सामने पेटलावद भाजपा किसान मोर्चा के मंडल महामंत्री सोहन डामोर ने अपनी पत्नी को चुनावी मैदान में उतारा है। उसे अनुशासनहीनता मानते हुए छह साल के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से छह साल के लिए निलंबित कर दिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.