झाबुआ। थांदला से 7 किमी दूर ग्राम बड़ी धामनी में ब्रदर प्रीतम वसूनिया का पुरोहिताभिषेक धूमधाम से सम्पन्न हुआ। कैथोलिक डायसिस के चर्च बड़ी धामनी के संत जोसफ हायर सेकंडरी स्कूल प्रांगण में ब्रदर प्रीतम का पुरोहिताभिषेक इंदौर डायसिस के बिशप पीजे चॉको द्वारा एवं बिशप डॉ. बसील भूरिया डायसिस झाबुआ की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। समारोह के पूर्व ढोल मांदल के साथ नृत्य करते हुए जुलूस में ब्रदर प्रीतम को समारोह स्थल तक लाए। जहां ब्रदर का पावन पुरोहिताभिषेक सम्पन्न हुआ। हजारों समाजजनों के समक्ष ब्रदर प्रीतम ने आजीवन ब्रह्म्ïाचर्य का वृत्त धारण किया। इस अवसर पर बिशप डॉ. बसील भूरिया ने कहा कि बड़ी धामनी गांव एक इतिहास रच रहा है। इस माटी में पैदा हुए जिनका लालन-पालन हुआ इसी माटी के सुपुत्र ब्रदर प्रीतम आज पुरोहिताभिषेक ग्रहण कर रहे है। इससे बड़ी बात क्या हो सकती है। क्योंकि ईश्वर जिसको चुनता है अपने कार्य के लिए बुलाता है, ब्रदर प्रीतम अब फादर बनकर ब्रह्म्ïाचर्य आज्ञा पालन एवं निर्धनता का पालन करते हुए सभी लोगो की दुख और सुख सेवा देते रहेंगे। अब से वे अपने लिये नही लेकिन दूसरों के लिये जीवन जीयेंगे।
बिशप डॉ. टीजे चॉको द्वारा अभिषेक
70 पुरोहितों एवं लगभग 2 हजार से अधिक समाजजनों के समक्ष ब्रदर प्रीतम वसूनिया के माता-पिता की उपस्थिति में पुरोहिताभिषेक धर्मविधि सम्पन्न हुआ। बिशप टीजे चॉको उनके सिर पर हाथ रखकर अभिषेक किया तथा पवित्र हाथों को पवित्र तेल से मलकर उन्हे पवित्र कार्यो तथा बीमार असहाय लोगों की सेवा के लिये अभियंजित किया। बिशप चॉको ने कहा वे पूर्ण ईमानदार बनकर ईश्वर तथा लोगों की सेवा करते रहेंगे।
रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति
अभिषेक समारोह पष्चात फादर प्रीतम वसूनिया के सम्मान में स्थानीय युवाओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुति दी। फादर प्रीतम ने अपने समाज में आयोजित प्रस्तुति के लिये लोगो को तथा युवाओं का आभार माना। समारोह में बाइबिल पाठ का वाचन ज्योति राजू रावत एवं कामील वसुनिया ने किया। समारोह में राजेश वसुनिया एवं कपिल मेड़ा ने सुमधुर गीतो की प्रस्तुति दी।
Trending
- तेंदुए के हमले से फॉरेस्ट जवान हुआ घायल
- प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया, हिन्दू संगठन ने किया विरोध
- जीवरी घाटी और माही पुल पर पथराव की वारदात, हमलावर फरार
- मोहर्रम पर ढोल ढमाकों के साथ निकला ताजियों का जुलूस
- श्रावण से पहले शिव भक्ति में डूबा जोबट नगर, 20 किमी लंबी नगर परिक्रमा शुरू
- वॉटर टैंक के अंदर गिरी गाय, गौसेवकों ने रस्सी के सहारे बाहर निकाल कर दिया उपचार
- हरियाली महोत्सव के तहत थाना जोबट के परिसर में किया पौधारोपण
- अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर हुआ विशेष कार्यक्रम, योजनाओं की जानकारी दी
- आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं पर काम का बढ़ता बोझ, मानदेय और उत्पीड़न का सवाल
- संघर्ष से सफलता तक : बालिका गृह की बेटियों ने जीता अंतर्राष्ट्रीय शतरंज चैंपियनशिप में स्वर्ण
Next Post