झाबुआ। थांदला से 7 किमी दूर ग्राम बड़ी धामनी में ब्रदर प्रीतम वसूनिया का पुरोहिताभिषेक धूमधाम से सम्पन्न हुआ। कैथोलिक डायसिस के चर्च बड़ी धामनी के संत जोसफ हायर सेकंडरी स्कूल प्रांगण में ब्रदर प्रीतम का पुरोहिताभिषेक इंदौर डायसिस के बिशप पीजे चॉको द्वारा एवं बिशप डॉ. बसील भूरिया डायसिस झाबुआ की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। समारोह के पूर्व ढोल मांदल के साथ नृत्य करते हुए जुलूस में ब्रदर प्रीतम को समारोह स्थल तक लाए। जहां ब्रदर का पावन पुरोहिताभिषेक सम्पन्न हुआ। हजारों समाजजनों के समक्ष ब्रदर प्रीतम ने आजीवन ब्रह्म्ïाचर्य का वृत्त धारण किया। इस अवसर पर बिशप डॉ. बसील भूरिया ने कहा कि बड़ी धामनी गांव एक इतिहास रच रहा है। इस माटी में पैदा हुए जिनका लालन-पालन हुआ इसी माटी के सुपुत्र ब्रदर प्रीतम आज पुरोहिताभिषेक ग्रहण कर रहे है। इससे बड़ी बात क्या हो सकती है। क्योंकि ईश्वर जिसको चुनता है अपने कार्य के लिए बुलाता है, ब्रदर प्रीतम अब फादर बनकर ब्रह्म्ïाचर्य आज्ञा पालन एवं निर्धनता का पालन करते हुए सभी लोगो की दुख और सुख सेवा देते रहेंगे। अब से वे अपने लिये नही लेकिन दूसरों के लिये जीवन जीयेंगे।
बिशप डॉ. टीजे चॉको द्वारा अभिषेक
70 पुरोहितों एवं लगभग 2 हजार से अधिक समाजजनों के समक्ष ब्रदर प्रीतम वसूनिया के माता-पिता की उपस्थिति में पुरोहिताभिषेक धर्मविधि सम्पन्न हुआ। बिशप टीजे चॉको उनके सिर पर हाथ रखकर अभिषेक किया तथा पवित्र हाथों को पवित्र तेल से मलकर उन्हे पवित्र कार्यो तथा बीमार असहाय लोगों की सेवा के लिये अभियंजित किया। बिशप चॉको ने कहा वे पूर्ण ईमानदार बनकर ईश्वर तथा लोगों की सेवा करते रहेंगे।
रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति
अभिषेक समारोह पष्चात फादर प्रीतम वसूनिया के सम्मान में स्थानीय युवाओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुति दी। फादर प्रीतम ने अपने समाज में आयोजित प्रस्तुति के लिये लोगो को तथा युवाओं का आभार माना। समारोह में बाइबिल पाठ का वाचन ज्योति राजू रावत एवं कामील वसुनिया ने किया। समारोह में राजेश वसुनिया एवं कपिल मेड़ा ने सुमधुर गीतो की प्रस्तुति दी।
Trending
- डीजे की धुन पर भक्तों ने नाचते गाते डोला निकला
- अणु पब्लिक स्कूल ने CBSE XII क्लस्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता में चतुर्थ स्थान प्राप्त किया
- रोगी कल्याण समिति की दुकानों में रख रहे निर्माण सामग्री
- ईद मिलादुन्नबी पर बोहरा समाज ने जुलूस निकाला
- डोल ग्यारस पर भगवान का डोला निकाला गया
- बड़ा बस स्टेशन पर फिर से बसों का आवागमन शुरू करने की मांग, विधायक को दिया ज्ञापन
- त्योहारों को लेकर हुई शांति समिति की बैठक, कलेक्टर एसपी ने चल समारोह और जुलूस मार्ग की जानकारी ली
- तेजा दशमी उत्साह से मनाई, दर्शन करने उमड़े भक्त
- झाबुआ आ रहे हैं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, पढ़िए वे किन कार्यक्रमों में होंगे शामिल
- जनजाति गौरव दिवस की तैयारी शुरू, विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए समिति को दी जिम्मेदारी
Next Post