झाबुआ। थांदला से 7 किमी दूर ग्राम बड़ी धामनी में ब्रदर प्रीतम वसूनिया का पुरोहिताभिषेक धूमधाम से सम्पन्न हुआ। कैथोलिक डायसिस के चर्च बड़ी धामनी के संत जोसफ हायर सेकंडरी स्कूल प्रांगण में ब्रदर प्रीतम का पुरोहिताभिषेक इंदौर डायसिस के बिशप पीजे चॉको द्वारा एवं बिशप डॉ. बसील भूरिया डायसिस झाबुआ की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। समारोह के पूर्व ढोल मांदल के साथ नृत्य करते हुए जुलूस में ब्रदर प्रीतम को समारोह स्थल तक लाए। जहां ब्रदर का पावन पुरोहिताभिषेक सम्पन्न हुआ। हजारों समाजजनों के समक्ष ब्रदर प्रीतम ने आजीवन ब्रह्म्ïाचर्य का वृत्त धारण किया। इस अवसर पर बिशप डॉ. बसील भूरिया ने कहा कि बड़ी धामनी गांव एक इतिहास रच रहा है। इस माटी में पैदा हुए जिनका लालन-पालन हुआ इसी माटी के सुपुत्र ब्रदर प्रीतम आज पुरोहिताभिषेक ग्रहण कर रहे है। इससे बड़ी बात क्या हो सकती है। क्योंकि ईश्वर जिसको चुनता है अपने कार्य के लिए बुलाता है, ब्रदर प्रीतम अब फादर बनकर ब्रह्म्ïाचर्य आज्ञा पालन एवं निर्धनता का पालन करते हुए सभी लोगो की दुख और सुख सेवा देते रहेंगे। अब से वे अपने लिये नही लेकिन दूसरों के लिये जीवन जीयेंगे।
बिशप डॉ. टीजे चॉको द्वारा अभिषेक
70 पुरोहितों एवं लगभग 2 हजार से अधिक समाजजनों के समक्ष ब्रदर प्रीतम वसूनिया के माता-पिता की उपस्थिति में पुरोहिताभिषेक धर्मविधि सम्पन्न हुआ। बिशप टीजे चॉको उनके सिर पर हाथ रखकर अभिषेक किया तथा पवित्र हाथों को पवित्र तेल से मलकर उन्हे पवित्र कार्यो तथा बीमार असहाय लोगों की सेवा के लिये अभियंजित किया। बिशप चॉको ने कहा वे पूर्ण ईमानदार बनकर ईश्वर तथा लोगों की सेवा करते रहेंगे।
रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति
अभिषेक समारोह पष्चात फादर प्रीतम वसूनिया के सम्मान में स्थानीय युवाओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुति दी। फादर प्रीतम ने अपने समाज में आयोजित प्रस्तुति के लिये लोगो को तथा युवाओं का आभार माना। समारोह में बाइबिल पाठ का वाचन ज्योति राजू रावत एवं कामील वसुनिया ने किया। समारोह में राजेश वसुनिया एवं कपिल मेड़ा ने सुमधुर गीतो की प्रस्तुति दी।
Trending
- कार पलटने से युवक की मौत, पढ़िए कहां हुआ हादसा
- डावर क्रिकेट क्लब ने जीता क्रिकेट टूर्नामेंट, जनप्रतिनिधियों ने दिए पुरस्कार
- सेजवाडा आईटीआई कॉलेज में बनाए गए 40 लर्निंग लाइसेंस
- स्कूलाें में जाकर विद्यार्थियों को दी यातायात नियमों की जानकारी
- उत्कृष्ट विद्यालय में प्रेरणा उत्सव के तहत 17 जनवरी को नृत्य नाटिका का आयोजन होगा
- आयुष्मान आरोग्य शिविर में धात्री महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया
- पुलिस कंट्रोल रूम पर हुआ चाइल्ड फ्रेंडली कक्ष का उद्घाटन, दो हाइवे पेट्रोलिंग वाहन के शुभारंभ के साथ हेलमेट वितरण किया
- पतंग लूटने के चक्कर में हादसों का शिकार न हो जाए इसलिए बच्चों को बांटी पतंग और डोर
- वेतन नहीं मिला तो जिला चिकित्सालय के आउटसोर्स कर्मी काम बंद कर हुऐ लामबंद
- यज्ञ स्वयं को सभ्य और संस्कारित करने का राजमार्ग है : आचार्य सूरत सिंह अमृते
Next Post