पुलिस अधीक्षक झाबुआ का राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य भेंट कर किया स्वागत
झाबुआ डेस्क। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग झाबुआ के प्रतिनिधि मंडल ने आज झाबुआ पुलिस अधीक्षक पद्मविलोचन शुक्ला से सौजन्य भेंट कर उनका पुष्प गुछ से किया स्वागत । इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रेमलाल कुर्वे झाबुआ टी आई राजूसिंह बघेल एव स्टाफ उपस्थित थे।
प्रतिनिधि मंडल में राष्ट्रीय मानवाधिकार एव महिला बाल विकास आयोग के प्रदेश अध्यक्ष मोहनलाल पाटीदार , प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष अशोक बलसोरा सीनियर सिटीजन प्रदेश उपाध्यक्ष एम एल फूल पगारेपी डी रायपुरिया तहसील अध्यक्ष बापू सिंह कटारा जिला सचिव प्रदीप कुमार पाड्या एवं महिला प्रतिनिधियों में प्रदेश उपाध्यक्ष चेतना चौहान ,जिला उपाध्यक्ष चंपा सिंगोड तहसील अध्यक्ष सकुंतला राठौर रेखा राव सीमा दसोंदी दिनेश कोचरा आदि ने किया।

Comments are closed.