भूपेंद्र नायक, पिटोल
पिटोल नगर मे धार्मिक आयोजनों के दौर में अधिक मास एवं पवित्र पावन श्रावण मास में गांव शहरों में धार्मिक आयोजन हो रहे हैं पिटोल नगर में भी आए दिन धार्मिक आयोजनों का दौर चल रहा है इसी के तहत 19 एवं 20 अगस्त 2023 को पिटोल नगर में गायत्री परिवार शांतिकुंज द्वारा प्रेरित गुजरात एवं झाबुआ एवं अलीराजपुर जिले के साधन एवं शाधिकाओ द्वारा भव्य धार्मिक अनुष्ठान कराए गए जिसमें 19 तारीख को रात्रि 9 बजे माल टोडी स्थित भगवान सालारेश्वर मंदिर महादेव मंदिर पर 501 दीपक जलाकर दीप यज्ञ किया गया तथा वेद माता गायत्री के भजन संध्या का आयोजन किया गया।
