बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में पिटोल पूर्ण रूप से बंद रहा

0

भूपेंद्र नायक, पिटोल 

6 माह से अधिक समय से बांग्लादेश में सरकार से सत्ता पलट के बाद इस्लामी कट्टरपंथियों द्वारा हिंदू समाज के लोगों पर अत्याचार किया जा रहा है। वहां की सरकार भी इन कट्टरपंथियों का साथ दे रही है। बांग्लादेश के हिंदुओं के घर संपत्ति को जलाया जा रहा है और हिंदुओं के मंदिरों को तोड़ा जा रहा है। अब तो महिला और बच्चों पर भी अत्याचार बढ़ गए हैं। इन कट्टरपंथियों और भारत सरकार द्वारा बांग्लादेश के हिंदुओं को बचाने के लिए संयुक्त राष्ट्र से  हस्तक्षेप करने के लिए देश के साथ पिटोल भी आज पूर्ण रूप से बंद किया गया जिसमें सभी समाज के व्यापारियों द्वारा तथा आम जनता में समर्थन देकर बंद को सफल बनाया। 

राष्ट्रपति के नाम दिया पुलिस चौकी पर ज्ञापन

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ पिटोल के सर्व समाज के युवा वरिष्ठों के साथ भाजपा एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के साथ हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में आजाद चौक पिटोल से पुलिस चौकी पिटोल तक सभी लोगों द्वारा बांग्लादेश के कट्टरपंथियों के खिलाफ नारे बाजी  कर जुलूस निकालकर चौकी प्रभारी अशोक कुमार  बघेल  को ज्ञापन वाचन कर दिया गया। 

हाट बाजार के दिन भी पिटोल पूर्ण बंद रहा

पिटोल के हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा कल माइक पर पिटोल बंद का आह्वान किया गया था और आज सुबह हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने पूरे पिटोल नगर में भ्रमण कर व्यापारियों से शांतिपूर्ण  अनुरोध कर इस बंद को सफल बनाया पिटोल में हटा बाजार व्यापार करने के लिए  राणापुर मेघनगर काली देवी  झाबुआ एवं अन्य जगह से व्यापारी लोग हाट बाजार में व्यापार करने आते हैं उनसे भी निवेदन कर यह बंद सफल बनाया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.