भूपेंद्र नायक, पिटोल
पिटोल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पूर्व में भी कई बार प्रसूति के लिए आई महिलाओं के परिजनों से रुपया मांगने की शिकायतों की। कई बार समाचार पत्र के माध्यम से भी प्रशासन को एवं विभाग को अवगत कराया था परंतु हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौयां के दौरे के बाद कई अधिकारियों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद कार्रवाई हुई है और जनता भी जागरूक हुई है।
