कार में परिवहन कर ले जा रहे थे 3124000 हजार की 44 किलो चांदी और 1339115 रुपए नकद, संयुक्त टीम ने जब्त किए
भूपेंद्र नायक, पिटोल
आगामी लोकसभा चुनाव में अवैध मादक पदार्थ के साथ नगदी एवं आभूषण गहनों के मादक पदार्थों के अवैध परिवहन को रोकने के लिए जिला पुलिस कप्तान पद्मविलोचन शुक्ल एवं जिला कलेक्टर नेहा मीणा के निर्देशानुसार बॉर्डर क्षेत्र चेक पोस्टों से साथ ग्रामीण क्षेत्रों लगी गुजरात एवं महाराष्ट्र और राजस्थान की सीमा वर्ती गांवों में जानें वाली सड़कों से गाड़ियों की सघन चेकिंग की जा रही है। जिसमे गुजरात से आने वाले और संधिग्ध वाहन जाने वाले ट्रक बस कार एवं छोटे वाहनों को चेक किया जा रहा है।

Comments are closed.