पाम संडे को लेकर झाबुआ मे दिखा उत्साह

0

झाबुआ आजतक डेस्क ॥ झाबुआ मे आज ईसाई धर्मावलंबियो द्वारा “पाम संडे” पव॔ उत्साह पूव॔क मनाया गया । सुबह से ही स्थानीय चर्च में श्रृदालुओं की भारी भीड लगी हुई थी सभी ने खजुर संडे की प्राथ॔ना ओर विशेष पूजा मे शिरकत की । गोरतलब है कि आज हीसके दिन भगवान ईसा मसीह “जेरुसलम” पहुँचे थे जहाँ स्थानीय नागरिको ने उनका स्वागत खजूर की डालीयों से किया था तभी से पूरे विश्व मे आजसका दिन पाम यानी खजूर संडे के रुप मे मनाया जाता है ।IMG-20150329-WA0195IMG-20150329-WA0197

Leave A Reply

Your email address will not be published.