तेजा दशमी के अवसर पर भगवान तेजाजी महाराज का भव्य जुलूस निकाला

- Advertisement -

भूपेंद्रसिंह नायक, पिटोल
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पिटोल बस स्टैंड स्थित तेजाजी मंदिर पर तेजा दशमी पर उत्साहित भक्तों ने भव्य आयोजन किए। इस अवसर पर पिटोल में निवासरत मेवाड़ समाज के साथ पिटोल के सभी समाज वर्गों के लोगों ने भी हिस्सा लेकर बैंड बाजों के साथ दोपहर 12 बजे तेजाजी महाराज का भव्य जुलूस धर्म ध्वजा एवं तेजाजी की तस्वीर को फूलों से सजे विशेष रथ पर रखकर पूरे नगर में भ्रमण करवाया। इसके पश्चात वापस मंदिर पहुंचा, जहां तेजाजी की आरती कर वहां पर सांप काटने बि’छू काटने एवं अपनी जो मन्नते ली हुई वह पूरी होने पर पंडा गुडला गारी द्वारा उन के धागे ताती तोडऩे का काम दिन भर चलता रहा इस स्थानीय मंदिर पर पिटोल के आसपास के 20 गांव के लोग अपने मन्नत पूरी होने पर यहां पर मन्नत छोडऩे के लिए आते हैं।
)