झाबुआ विधानसभा को 7 झोन मे बांटकर उपचुनाव मे उतरेगी कांग्रेस ; हर झोन का इंचाज॔ होगा मंत्री

- Advertisement -

चंद्रभानसिंह भदोरिया @ चीफ एडिटर

झाबुआ उपचुनाव को लेकर कमलनाथ के नेतृत्व वाली कांग्रेस ने छिंदवाडा माडल के सहारे चुनाव मैदान मे उतरने का फैसला किया है । इसके लिए बकायदा झाबुआ विधानसभा को 7 झोन मे बांटा गया है हर झोन का इंचाज॔ कमलनाथ का एक मंत्री होगा ओर उनके साथ कुछ विधायक ओर झाबुआ जिला कांग्रेस संगठन से जुडे कुछ लोग होंगे । झाबुआ लाइव को प्राप्त जानकारी के अनुसार कांग्रेस के 7 झोन ओर उनके प्रभारी – सहप्रभारी इस प्रकार होंगे ।

========================

झोन नं -1 – बाला बच्चन (गृहमंत्री ) – देखेंगे

एरिया होगा – कल्याणपुरा ; संदला ; भगोर ; मानपुरा ; नेगडिया ओर परवट

सहयोगी होंगे – विधायक ग्यारसीलाल रावत

प्रभारी – हेमचंद्र डामोर
झोन प्रभारी – चंचल जैन

========================

झोन नंबर -2 – ओंकार सिंह मरकाम – कैबीनेट मंत्री

सहयोगी विधायक – प्रताप ग्रैवाल

एरिया होगा – करडावद ; गैहलर बडी ; पिटोल बडी ; काला पीपल ; चारोलीपाडा

प्रभारी – हेमचंद्र डामोर
झोन प्रभारी – देवेंद्र प्रसाद अग्निहोत्री

=========================

झोन नं – 3 – प्रियव्रत सिंह – ऊर्जा मंत्री

सहयोगी विधायक – हर्ष गैहलोत

एरिया होगा – पिपलिया पाडा ; ढोलयावड ; खडकुई ; बुडकुई ; फुटतालाब बडा

प्रभारी – रुप सिंह डामोर
झोन प्रभारी – विजय पांडे

=========================

झोन नं -4 – जीतु पटवारी – कैबीनेट मंत्री

सहयोगी विधायक – पांचीलाल मैडा

एरिया होगा – भुतखेडी ; धामनीनाना ; कंजावानी ; कुंदनपुर

प्रभारी – रूप सिंह डामोर
झोन प्रभारी – चंदूलाल पडियार

=========================

झोन नं – 5 – जयवध॔न सिंह – नगरीय प्रशासन मंत्री

सहयोगी विधायक – सचिन बिरला

एरिया होगा – झाबुआ शहर संपूर्ण

प्रभारी – रमेश डोसी & आशीष भूरिया
झोन प्रभारी – आचार्य नामदेव

=========================

झोन नं – 6 – हर्ष यादव – कैबीनेट मंत्री

सहयोगी विधायक – मनोज चावला

एरिया होगा – राणापुर नगर / क्षैत्र

प्रभारी – सुरेश समीर / मयंक राठी
झोन प्रभारी – सुरेश समीर

========================

झोन नं – 7 – विजय लक्ष्मी साधो – कैबीनेट मंत्री

सहयोगी विधायक – सचिन बिरला / मनोज चावला

एरिया होगा – संपूर्ण विधानसभा के महिला समूह ; झाबुआ शहर ओर राणापुर का शहरी क्षेत्र

प्रभारी – रमेश डोसी / आशीष भूरिया ( झाबुआ )
सुरेश समीर /मयंक राठी ( राणापुर )
झोन प्रभारी – आचार्य नामदेव / सुरेश समीर

=========================

इन 7 झोन के अलावा दो कैबीनेट मंत्री मैनेजमेंट का काम देखेगें .. यह दो मंत्री होंगे जिले के प्रभारी मंत्री सुरेंद्र हनी बघेल ओर कमलेश्वर पटेल । दोनो को मैनजमेंट के साथ आदिवासी युवाओं ओर ग्रामीणो को भी साधने की जिम्मेदारी तय की गयी है ।