झाबुआ। जिलेभर में इन दिनों सड़कों की खस्ताहालत के चलते दुर्घटनाएं हो रहीं है एवं लोगों को अपनी जान गंवाना पड़ रही है। जिसका कांग्रेस ने तीव्र विरोध किया है। जिला पंचायत एवं जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष कलावती भूरिया ने कहा कि यदि षासन एवं जिला प्रषासन ने सड़कों की दुर्दशा की ओर अतिशीघ्र ध्यान नहीं तो कांग्रेस उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी।भूरिया ने बताया कि जिलेभर में इन दिनों सड़कों की दयनीय स्थिति है। कहीं सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढ़े व्याप्त है तो कहीं सड़कों से डामर उखड़ रहा है। सड़कों के दोनो ओर लेवलिंग भी नहंी है। वाहनों की स्पीड को नियंत्रित करने के लिए स्पीड ब्रेकर भी नहंी लगे है। प्रशासन द्वारा ठेकेदारों के माध्यम से पेचवर्क का कार्य भी घटिया एवं गुणवत्ताविहीन करवाया जा रहा है।
गवाना पड़ रहीं जान
भूरिया ने आगे बताया कि इस स्थिति के चलते सड़कों पर सफर करने वाले यात्रियों को अपनी जान गवाना पड़ रहीं है। हाईवे मार्गों की खराब हालत के कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रहीं है। उन्होंने कहा कि पिछले एक माह में 7-8 बड़ी दुर्घटनाएं हो चुकी है एवं लोगों की जान जा चुकी है, लेकिन बावजूद इसके जिला प्रषासन एवं संबंधित विभाग मामले को गंभीरता से नहीं ले रहा है।
बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
भूरिया ने जिला प्रशासन को सख्त चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि हाईवे मार्गों की यहीं स्थिति रहीं तो कांग्रेस इसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी। यदि समय रहते जिला प्रशासन द्वारा खराब सड़कों की स्थिति को ठीक नहीं किया गया तो कांग्रेस आमजन के साथ मिलकर उग्र आंदोलन करने के लिए भी बाध्य होगी।
Trending
- नि:स्वार्थ सेवाभाव की अनूठी मिसाल: पिता की स्मृति में कैंसर से लड़ने के लिए बनाया 1 करोड़ का “नेम-वंदना सेवा ट्रस्ट’ ..
- सवारियों से ओवरलोड तूफान गाड़ी पलटी, ड्राइवर व एक युवक की मौके पर मौत
- स्वच्छता पखवाड़े की हुई शुरुआत, ग्राम में सफाई कर दिलाई शपथ
- जैसे गंदा कपड़ा साबुन से धुलता है वैसे ही भागवत कथा से मन धुलता है- पंडित अमित शास्त्री
- श्री नवदुर्गा महोत्सव समिति द्वारा राजगढ़ नाके पर श्रमदान कर दिया स्वच्छता का संदेश
- स्वच्छता अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायत बड़ी खट्टाली में पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने सफाई की
- हादसे में युवक की मौत: अज्ञात वाहन ने पैदल सवार को मारी टक्कर; युवक की हुई मौत जोबट नगर हुआ गमगीन माहौल
- अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर 55 वृद्धों का स्वास्थ्य परीक्षण किया, स्वच्छता अभियान भी चलाया
- स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत किया श्रमदान, स्वच्छता की दी समझाइश
- प्रधानमंत्री के आह्वान पर स्वच्छता अभियान चलाया, वृद्धजन दिवस पर बुजुर्गों का किया सम्मान