झाबुआ। शहर में गत एक वर्ष से लगातार बढ़ रही चोरियों की वारदातों को लेकर आखिरकार जन आक्रोश फूटा और इस संबंध में सकल व्यापारी संघ का एक प्रतिनिधि मंडल गुरूवार शाम को ज्ञापन सौंपने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा और एसपी संजय तिवारी को ज्ञापन सौंपकर उनसे इस बारे में विस्तृत चर्चा की।
सौंपा ज्ञापन
इस संबंध में व्यापारी संघ के अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने एक ज्ञापन एसपी को सौंपा, जिसमें उल्लेख किया गया कि जिला मुख्यालय पर गत एक वर्ष से चोरियों की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है। शहर के अधिकतम सूने मकानों को चोरों द्वारा मुख्य केंद्र बनाकर चोरी की जा रहंी है। गत 10 मई को रात्रि में कस्तूरबा मार्ग निवासी अभयकुमार जैन के निवास पर चोर ने सूने पड़े मकान में धावा बोलकर लगभग 10 लाख रुपए की लागत के जेवर एवं अन्य सामग्री चोरी कर फरार हो गए। इसी तरह इस वर्ष सिद्धेश्वर कॉलोनी निवासी अनिल कटकानी, विवेकानंद नगर निवासी विजय सोनी, विवेकानंद निवासी राजनारायण गुप्ता, टीचर्स कॉलोनी निवासी लाला रेड्डी के यहां रात्रि में चोरों ने चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर लाखों रुपए की संपत्ति कर हाथ साफ किया। इन घटनाओं के अलावा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, बसंत कॉलोनी, ऑफिसर्स कॉलोनी, नेचरल गोल्ड कॉलोनी जैसी षहर की अनेकों जगहों पर चोरियों की घटनाएं हो चुकी है लेकिन पुलिस आज तक किसी भी आरोपी को नहीं पकड़ पाई है। जिससे शहर में असुरक्षा का माहौल निर्मित हो गया है। ज्ञापन में तत्काल कार्रवाई कर आरोपियों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार किए जाने की मांग की गई।
Trending
- 17 से 23 में तक होने वाले श्री राम यज्ञ का निमंत्रण देने आए महाराज श्री
- आपदा प्रबंधन हेतु सिविल डिफेंस वॉलंटियर(स्वयंसेवकों) का किया जाएगा चिन्हांकन, इच्छुक यहाँ कर सकते है आवेदन ..
- खाटला बैठक के माध्यम से ग्रामीणों को सामाजिक कुरीतियों, साइबर अपराध एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक किया
- आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही : ग्राम सातसेरा में घर के अंदर छिपा रखी थी 2.68 लाख रुपये से अधिक की अवैध शराब
- लूट एवं डकैती के मामलों में फरार ₹5,000 के इनामी स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया
- मिशन D:3 के तहत हुई शादी में पहुंचे एसपी, ना डीजे बजा ना शराब परोसी
- पूरे विकासखंड में शासकीय कन्या उमावि रामा का परीक्षा परिणाम रहा उत्कृष्ट
- काला बैग लेकर पुलिस जैसी वर्दी में बामनिया में घूम रहा था संदिग्ध
- हत्या के 5 आरोपियों को कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा, अर्थदंड से किया दंडित
- बिना सूचना के मुख्यालय नहीं छोड़ सकेंगे अधिकारी-कर्मचारी, छुटि्टयां भी रद्द
Next Post