झाबुआ। ग्राम उदय से भारत उदय पर आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में 11 अप्रैल को दोपहर 12.30 बजे से होगी कॉन्फ्रेंस में सभी मंत्री उपस्थित रहेंगे। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिला एनआईसी केन्द्र पर सांसद, विधायक, जिला और जनपद पंचायत के अध्यक्ष और मुख्य कार्यपालन अधिकारी सहित राजस्व, जल-संसाधन सामाजिक न्याय, आदिम जाति कल्याण, स्कूल शिक्षा, खाद्य-नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, किसान कल्याण एवं कृषि विकास, उद्यानिकी, पशुपालन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों को उपस्थित रहने के लिए कलेक्टर डॉ.अरूणा गुप्ता ने निर्देशित किया है।
जिले में बनी 34 हजार 713 लाडली लक्ष्मी
महिला सशक्तिकरण के लिए जिले में कन्या जन्म को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से शासन द्वारा संचालित लाडली लक्ष्मी योजना में जिले में अब तक 34 हजार 713 लाडलियो को लाभान्वित किया गया। जिले की लाभान्वित बालिकाओं को योजनांतर्गत समय समय पर शिक्षा के लिए राशि उपलब्ध करवाई जाएगी एवं 21 वर्ष की आयु पूर्ण कर लेने के बाद 1 लाख 18 हजार रूपये एक मुश्त दिये जायेगे। ग्राम उदय से भारत उदय अभ्यिान के दौरान 14 अप्रैल से 31 मई के बीच आयोजित होने वाली ग्राम सांसदो के दौरान लाडली लक्ष्मी योजना के लाभ से वंचित बालिकाओं को योजना में लाभान्वित करने का काम प्राथमिकता से किया जाएगा।
Trending
- अनुशासन के साथ कदमताल करते निकले स्वयं सेवक
- ग्राम मेंढ़ा में निकाला पथ संचलन
- सोंडवा पुलिस ने 70 हजार रुपए से अधिक की अवैध शराब पकड़ी
- अन्नकूट महोत्सव के दौरान हनुमानजी को 56 भोग लगाया
- अवैध शराब परिवहन पर पुलिस को बड़ी सफलता — आज़ाद नगर पुलिस ने 9 लाख 38 हजार की शराब जब्त की
- कैबिनेट मंत्री ने किया भाजपा की प्रदेश मंत्री का स्वागत
- थांदला रोड रेलवे स्टेशन के पास मिले अज्ञात शव की हुई पहचान
- आम्बुआ में “हमें चालान नहीं हेलमेट चाहिए” अभियान शुरू हुआ
- आम्बुआ में रविवार को निकलेगा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन
- छकतला कवाट रोड स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में धूमधाम से मनाया अन्नकूट महोत्सव