खनिज विभाग में 18 अधिकारियों के तबादले; धर्मेंद्र चौहान होंगे झाबुआ खनिज अधिकारी; देखिये पूरी लिस्ट

0

विपुल पांचाल@ झाबुआ Live
प्रदेश में बढ़ते खनन माफिया के प्रभाव के मद्देनजर सरकार ने खनिज विभाग को आखिरकार निशाने पर लिया। यह आदेश खनिज विभाग मप्र शासन के अपर सचिव राजेश कोल ने जारी किए है। आज जारी की गई तबादला सूची में विभाग के 18 अधिकारियों को दूसरे क्षेत्र में तबादला किया गया। इसमे झाबुआ जिले की खनिज अधिकारी देविका परमार को यहां से हटाकर उनकी जगह धर्मेंद्र चौहान को भेजा है। इससे पूर्व यह देवास में थे। वहीं देविका परमार को नीमच भेजा गया है।
यह लिस्ट अगले आदेश के आने तक प्रभावशील रहेगी। फिलहाल यह लिस्ट अस्थाई रूप से जारी की गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.