कुसुम डावर झाबुआ शहर अध्यक्ष नियुक्त एवं परिहार को जिला उपाध्यक्ष जिम्मेदारी सौंपी

0

झाबुआ। झाबुआ जिले सहित मध्य प्रदेश में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग का विस्तार लगातार  किया जा रहा है। इस तारतम में झाबुआ जिला उपाध्यक्ष हेतु सारंगी के सुरेश सिंह परिहार एवं झाबुआ शहर अध्यक्ष महिला सेल से कुसुम डाबर को नियुक्त किया गया है इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष दयाराम मिश्रा एवं राष्ट्रीय महासचिव डॉ रविंद्र मिश्रा के द्वारा इन पदाधिकारी को उनके नियुक्ति पत्र सहित वेलकम कीट प्रदान किए गए इस अवसर पर राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष आंचल मिश्रा शांति देवी मिश्रा एवं मध्य प्रदेश कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक बलसोरा इंदौर संभाग  अध्यक्ष अनु भाबर प्रदेश उपाध्यक्ष सीनियर सिटीजन सेल pd रायपुरिया इंदौर संभाग अध्यक्ष बापू सिंह कटारा  जिला सचिव चंपा सिंगोड ,  ts डामोर ,संगीता गुड़िया  आदि उपस्थित  थे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.