गौरव कटकानी, कालीदेवी
शुक्रवार शाम कालीदेवी से 6 किलोमीटर दूर ग्राम हत्यादेहली में सोयाबीन तेल की पेटियों से भरा पिकअप वाहन पलटी खा गया। बताया जा रहा है कि पिकअप राजगढ़ नाकोड़ा ट्रेडर्स के यहां से भर कर पारा जा रही थी । पिकअप मैं तेल की लगभग 50 पेटी से ज्यादा माल भरा हुआ था। प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा बताया जा रहा है कि पिकअप चालक बहुत लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चला रहा था जिससे चालक गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रख सका और गाड़ी सड़क से नीचे उतर कर पलट गई । हादसे के बाद आस पास के लोग वहा पहुंच गए पिकअप में रखी पेटी और पाउच जो फुट गए थे उसे लोगो ने अपने साथ ले जाने में किसी प्रकार की कोई कसर नहीं छोड़ी। सूचना मिलते ही कालीदेवी पुलिस मौके पर पहुंची और वहां से लोगो को खदेड़ा ।
