कांग्रेस नेता मथियास भूरिया जिलाबदर , आज राज छोड़ना होगा जिला 

0

दीपेश प्रजापति @ झाबुआ 

कलेक्टर झाबुआ ने झाबुआ पुलिस के प्रतिवेदन पर हुई सुनवाई के बाद कल जारी एक आदेश में कांग्रेस नेता मथियास भूरिया को जिलाबदर कर दिया है उन्हें आज रात जिला छोड़ने का आदेश दिया गया है साथ ही उन्हें झाबुआ जिले से सटी सभी जिलों की राजस्व सीमा से बाहर रहने को कहा गया है ..इस आदेश पर मथियास भूरिया ने प्रतिक्रिया में कहा है कि मामले की सुनवाई 20 सितंबर को होनी थी लेकिन 13 सितंबर को हम लोग मेघनगर मे जमीन अधिग्रहण को लेकर आंदोलन करने जा रहे थे उसे विफल करने के लिए यह आदेश जारी किया गया है .. उन्होंने कहा कि वह अवैश शराब ओर अन्य भ्रष्टाचार के मुद्दे उठा रहे थे इसलिए वह माफिया ओर प्रशाशन के साथ साथ कुछ नेताओं के निशाने पर थे इसलिए उन्हें जिलाबदर किया गया है लेकिन वह हाइकोर्ट में इस आदेश को चुनौती देंगे .. गौरतलब है कि मथियास भूरिया को पिछले सप्ताह ही रानापुर ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पद से हटाया गया था ..उनके बयानों से कांतिलाल भूरिया ओर झाबुआ विधायक डा विक्रांत भूरिया भी नाराज़ बताए जा रहे थे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.