आधार कार्ड और गैस खाते को लिंक करने के लिए हो रहे है परेशान तो पढ़िए यह ख़बर

- Advertisement -

झाबुआ, हमारे प्रतिनिधिः घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की सबसिडी पाने के लिए गैस कनेक्शन को आधार नंबर के साथ बैक खाते से लिंक कराना जरूरी है ऐसे में जिन लोगो के पास आधार नंबर नहीं है, उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है। वे अब ऑनलाइन आधार कार्ड बनवा सकते है।

इसके साथ ही यदि इस संबंध में कोई समस्या या जानकारी चाहिए तो टोल फ्री नंबर 18003001947 पर कॉल किया जा सकता है। आधार कार्ड बनवाने के लिए फिलहाल कोई अंतिम तिथि निर्धारित नहीं की गई है। वहीं जिन लोगो ने आधार पंजीकरण करा लिया है और उनका कार्ड नहीं आया है, तो वे ई-आधार के जरिए अपने कार्ड का प्रिंट ले सकते है।

यह है प्रक्रिया
  • वेबसाइट  uidai.gov.in पर जाए।
  • इसके बाद आधार कियोस्क में जाकर आधार के लिए एपॉइंटमेंट के लिए एनरोलमेंट सेंटर का चयन करे। इसके बाद फोटो खिंचवाने के लिए एनरोलमेंट सेंटर पर कुछ समय के लिए जाना होगा।
  • सहायता के लिए  help@uidai.gov.in पर ई मेल कर सकते है अथवा  51969 पर अपने मोबाईल से एसएमएस कर जानकारी ले सकते है।