अब सहकारिता माफिया निशाने पर ; मेघनगर मे छापे मे मिले दर्जनो सील – आधार

- Advertisement -

झाबुआ Live डेस्क

भूमाफिया के बाद अब सहकारिता माफिया सरकार के निशाने पर है .. आज मेघनगर मे सहकारिता विभाग के डीआर अंबरीश वैद्य ने अपने दल ओर पुलिस के साथ गणेश प्रजापत ओर संजय श्रीवास के कार्यालय पर छापा मार कारवाई की .. इस कारवाई मे गणेश प्रजापत को हिरासत मे ले लिया गया जबकि संजय श्रीवास भूमिगत हो गये है .. डीआर अंबरीश वैद्य ने बताया कि इस कारवाई मे यह खुलासा हुआ है कि संजय श्रीवास ओर गणेश प्रजापत ने 20 से अधिक फर्जी सहकारी सोसाइटी बनाकर फर्जी लोन ; अनुदान ; एंव निर्वाचित पद पर काबिज होने जैसै संगठित अपराध किये है

..उन्होंने बताया कि इस छापेमारी मे 100 से अधिक आधार कार्ड ; बैंको की पासबुके ; अनेक भूमियों की रजिस्ट्रीयां ; कोरे स्टांप ; विभिन्न संस्थाओं की फर्जी मोहरे ; फर्जी लोगो के नाम से बैंको से कर्ज लेने के दस्तावेज ; विपणन सहकारी संस्था मेघनगर के लिए खरीदी गयी फोटो कापी मशीन आदि बरामद की है डीआर अंबरीश वैद्य ने बताया कि दोनो ने अपनी पत्नीयों को भी सहकारी संस्थाओं मे सदस्य बनाया हुआ था तथा उनके हस्ताक्षर भी खुद किया करते थे । समाचार लिखे जाने तक सहकारिता विभाग की कारवाई जारी थी ।