अचानक गायब हुए खाते से पैसे, BOB बैंक एटीएम की घटना, 2 अनजान युवक कर रहे थे ट्रांजेक्शन …

- Advertisement -

सलमान शैख़@ पेटलावद
अभी थोड़ी देर पहले रामगढ़ के सुशील पाटीदार के खाते से रुपये गायब हो गए, जिससे उनके होश ही उड़ गए। जानकारी के मुताबिक सुशील आज सुबह अपने खाते से रुपये निकालने पेटलावद आये थे, यहां आकर उन्होंने BOB बैंक के एटीएम से पैसे ट्रांजेक्शन करना चाहा, लेकिन उनके आगे-आगे 2 अनजान युवक तेजी से घुस गए और एटीएम यूज करने लग गए। सुशील पीछे खड़े थे, लेकिन उन दो युवकों में से 1 युवक ने उन्हें आगे कर दिया और उन्हें एटीएम इस्तेमाल का कहने लगे, सुशील एटीएम क्रेश कर रुपये निकालने का ऑप्शन दबा रहे थे कि एक युवक ने बेलेन्स का ऑप्शन दबा दिया। उसके बाद फिर उनकी ओर उन दो युवकों की बहस भी हुई, इसके बाद वह वहां से चले गए। लेकिन वह अनजान युवक वही खड़े थे और दूसरों का भी एटीएम इस्तेमाल कर रहे थे। जब सुशील दूसरे एटीएम पर पहुंचे और बेलेन्स चेक़ किया तो उनके खाते से 4 हजार रुपये का ट्रांजेक्शन हो चुका था,जबकि उन्हें 3 हजार रुपये निकालने थे। यह देख वह अचंभित हो गए और बैंक मैनेजर के पास पहुंचे और पूरा मामला बताया। सुशील मामले की रिपोर्ट पुलिस थाने में कर रहे है। अगर एटीएम से उन अनजान युवकों ने इस तरह की वारदात को अंजाम दिया है तो उनके हुलिया एटीएम में जरूर आएंगे, फिलहाल यह पुलिस जांच में ही पता चल पाएगा।