महिला स्वास्थ शिविर के आयोजन का दौर जारी

0

अलीराजपुर से वसीम राजा अलीराजपुर लाइव की रिपोर्ट ।

शिविर का दृश्य
शिविर का दृश्य
शिविर मे हो रहा उपचार
शिविर मे हो रहा उपचार

जिलें में महिला स्वास्थ्य शिविर संचालन के तहत 17 अगस्त 2015 से स्वास्थ्य शिविर आरभ होकर 28 सितम्बर 2015 तक आयोजित किये जा रहे है शिविरमें गर्भवती महिलाओं की जाॅच एवं अन्य महिलाओं के उच्च रक्तचाप तथा मधूमेह की स्क्रीनिंग , एनिमिया टीबी मलेरिया की जाॅच आॅख नाक कान गला,संबधित बीमारी की पहचान किशोर अवस्था सम्बधित समस्याओं का उपचार बजूर्ग महिलाओं में अस्थि रोग सम्बधित समस्याओ का उपचार परिवार कल्याण गर्भ निरोधक ,अस्थाई स्थानों साधनों की उपलब्धता एवं वितरण के साथ नस बंदी रेफरल का कार्य किया गया मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ प्रभाकर ननावरे ने बताया कि स्क्रीनिंग के बाद रेफ्ररल महिलाओं के लिए 1 सितम्बर 2015 से 27 सितम्बर तक जिले के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र आम्बुआ जोबट भाभरा,कटठीवाडा उदयगढ़ सोण्डवा, अलीराजपुर में महिलाओं का निःशुल्क उपचार किया जायेगा, इसी क्रम में जिलास्तर पर जिला अस्पताल में महिला स्वास्थ्य शिविरका आयोजन 28 सितम्बर से 2 अक्टूबर के मध्य होगा इस दौरान विषय विशषज्ञों के द्वारा निःशुल्क  उपचार परामर्श जाॅच और औषधि का वितरण किया जायेगा। ग्राम के साथ साथ अलीराजपुर शहरी क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में भी महिला स्वास्थ्य शिविरका आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत 26.08.2015 को वार्ड क्रमांक 18 के चन्द्रशेखर आजाद मार्ग वार्ड 6 उमराली नाका वार्ड 9 गाडात ,27.08.2015 आज दिनांक के तहत से वार्ड 13 मजिस्द मोहल्ला ,वार्ड15 बोहरा बाखल,वार्ड 11 आसाडपुरा, आदि में आयोजित महिला स्वास्थ्य शिविर आयोजित होगा।  डाॅ सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक महोदय, डाॅ प्रकाश ढोके के द्वारा अलीराजपुर नगर की समस्त महिला नागारिकों से अपील की गई है कि वह शारीरिक रूप से स्वास्थ्य रहने के लिए महिला स्वास्थ्य शिविर में अवश्य प्रधारे ओर सम्पूर्ण स्वास्थ्य सबके लिए महिला स्वास्थ्य शिविर का उद्वेश्य पूर्ण करे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.