Top

LPG गैस टैंकर पलटा, गैस का रिसाव, हडकंप मचा

1

पेटलावद, हमारे प्रतिनिधिः झाबुआ जिले के थांदला और पेटलावद के बीच एलीपीजी गैस का टैंकर पलट गया है। इसके बाद वहां हडकंप मच गया है। बताया जा रहाउ है कि टैंकर से गैस का मामूली रिसाव भी शुरू हो गया है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यह हादसा थांदला-पेटलावाद के बीच भेरूघाट पर हुआ। यह टैंकर अग्रवाल ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन का बताया जा रहा है। अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि यह टैंकर पलटी कैसे खा गया।

पलटी खाने के बाद टैंकर के जिस हिस्से में गैस भरी होती है वो अलग होकर जमीन पर गिर पड़ा। इसमें से रिसाव भी शुरू हो गया। ऐसे में आशंका के चलते फायर बिग्रेड भी मौके पर पहुंच गई।

 

LPG Gas Tanker Accident 01

Jhabua LPG Tanker Accident

1 Comment
  1. piyush jain says

    bahut achha covrage…..sar….

Leave A Reply

Your email address will not be published.