EXCLUSIVE VIDIO ” कैसै एक रेल आरक्षक ने बचाई यात्री की जान

0

झाबुआ Live के लिए ” दिनेश वर्मा ” की EXCLUSIVE VIDIO रिपोर्ट ।

https://youtu.be/JmoPAbMZ4qM

चलती गाड़ी से उतरने की कोशिश में पैर फिलकर ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच जा गिरे यात्री को रात आरपीएफ जवान गोपाल बोरीवाल ने सतर्कता बरतते हुए सही समय पर खींच निकाला। इससे उसकी जान बच गई। घटना सोमवार रात 11.35 बजे प्लेटफार्म नंबर पांच से रवाना हो रही 19023 फिरोजपुर-जनता एक्सप्रेस की है। मुकीम भाई को जाना 12917 गुजरात संपर्क क्रांति से था लेकिन जल्दबाजी में जनता एक्सप्रेस में चढ़ गए। अंदर पहुंचने पर जब तक यात्रियों से पता चला तब तक ट्रेन प्लेटफार्म से छूट रही थी। हडबड़ाहट में मुकीम भाई चलती ट्रेन से उतर गए। इसी दौरान उनका पैर फिसला, जिससे वे ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच घसीटने लगे। कुछ ही दूरी पर ड्यूटी कर रहे आरपीएफ कांस्टेबल गोपाल ने जैसे ही यह नजारा देखा मुकीम को बचाने दौड़ रहे। गोपाल ने चलती ट्रेन के साथ घसीट रहे मुकीम को पकड़ कर खींच लिया। अन्य यात्रियों ने भी सहायता की। घटना में मुकीम भाई को मामूली खरोंच ही आई। इलाज के लिए उन्हें जिला अस्पताल भिजवाया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.