नहर में ट्रैक्टर गिरा, एक की मौत

May

झाबुआ लाइव के लिए जामली से राहुल राठौड़ की रिपोर्ट-
बुधवार सुबह जामली-बरेवट नहर की साइड बना रहे एक ट्रैक्टर नहर में गिर गया जिसमें बैठे तीन मजदूरों व ड्राइवर नहर में गिर गए जिससे नहर में पानी अधिक होने के चलते एक मजदूर की मौत हो गई जबकि ड्राइवर व दो मजदूरों को नहर से बाहर निकाला और पेटलावद सामुदायिक चिकित्सालय इलाज हेतु ले जाया गया। समाचार लिखे जाने तक उनका इलाज चिकित्सालय में प्रारंभ कर दिया गया।