EXCLUSIVE: माछलिया हादसे के बाद सांसद भूरिया ने खोला नितिन गडकरी के खिलाफ मोर्चा, पीएम मोदी को लिखित शिकायत

0

झाबुआ, हमारे प्रतिनिधिः माछलिया में हुए भयावह सड़क हादसे के बाद अब स्थानीय बीजेपी सांसद दिलीपसिंह भूरिया ने सीधे सीधे केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गड़करी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सांसद ने सीधे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक पत्र लिखकर शिकायत की है कि इंदौर अहमदाबाद नेशनल हाईवे के निर्माण में देरी की जा रही है और इसके लिए केवल आश्वासन दिया जा रहा है।

माछलिया में यात्री बस के खाई में गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 40 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। इस हादसे के चंद घंटों बाद ही भूरिया ने पीएम को लिखे पत्र में कहा है कि वह इंदौर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे 59 को लेकर जून से नितिन गडकरी को पत्र लिखा था। इसमें अधूरी हाईवे के निर्माण को जल्द पूरा करने की अपील की थी। इसके बाद से भी इस मामले में कोई प्रगति नहीं हुई है। बेहद कड़े लफ्जों में लिखे इस पत्र में कहा गया है कि यह अंतिम पत्र है और यदि इसके बाद ही काम शुरू नहीं हुआ तो उन्हें आंदोलन करना पड़ेगा।

पूरा पत्र पढ़िए:

IMG-20150217-WA0050

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.