झाबुआ, हमारे प्रतिनिधिः झाबुआ जिले में जिला एवं जनपद पंचायत चुनाव के लिए हुए 13 जनवरी को हुए मतदान की मतगणना तय कार्यक्रम के अनुसार गुरूवार 22 जनवरी को ही होगी। कलेक्टर बी. चंद्रशेखर ने मतगणना रोके जाने की अटकलों को खारिज कर दिया है। इस बात को लेकर काफी चर्चाएं थी कि कोर्ट ने मतगणना रोकने के लिए कोई आदेश जारी किया है।
झाबुआ कलेक्टर बी चंद्रशेखर ने झाबुआ आजतक को बताया कि गुरूवार को होनी वाली मतगणना को ना किये जाने संबधी कोई भी आदेश या निद॔श निर्वाचन आयोग द्वारा नही पहुँचा है लिहाजा हम तय कार्यक्रम के अनुसार मतगणना करवा रहे है। कलेक्टर के मुताबिक हमारी तैयारियाँ पूरी है।
कलेक्टर ने ख़ास बातचीत में बताया कि मतगणना शुरु होने के पहले यदि आयोग का कोई भी निर्देश आता है तो उसका परिपालन किया जाता है। रात 10 बजे तक मतगणना पर रोक जैसा कोई आदेश नहीं मिलने की बात भी उन्होंने कही हैं। कलेक्टर ने 10 बजे तक पेटलावद क्षेत्र की मतगणना मे लगे अधिकारियों एंव कर्मचारियों को अपनी तैयारियाँ यथावत रखने के आदेश दिए हैं।