EXCLUSIVE: बड़ा हादसा, रेलवे फाटक तोड़ वाहन चालक फरार, वाहनों की लंबा जाम लगा

1

बामनिया से लोकेंद्र चाणोदिया की रिपोर्टः बामनिया में दिल्ली मुंबई मुख्य रेलवे मार्ग पर एक लापरवाह चालक की गलती की वजह से बड़ा हादसा हो गया। यहां डाउन साइड में बामनिया रेलवे फाटक खुलते समय अज्ञात वाहन ने एक साइड का फाटक तोड़ दिया। इसके बाद यह चालक अपने वाहन के साथ फरार हो गया।

Rail Gate 01
Rail Gate 03यह घटना रेलवे फाटक नंबर 72 B की है। यहां देर शाम को जब ट्रेन के गुजरने के बाद फाटक खुल रहा था। इसी दौरान एक वाहन चालक बड़ी तेज से आया और उसने एक साइड का फाटक खुलता इसके पहले उसमें टक्कर मार दी। इसके बाद बड़ी तेजी से वह वहां से अपना वाहन लेकर फरार हो गया।

Rail Gate 02

इस वजह से रेलवे फाटक पर यातायात बाधित रहा और लंबे समय तक वाहनों का जाम लगा रहा। इस घटना की रेलवे के आला अफसरों को जानकारी दे दी गई है। वहीं पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई है।

1 Comment
  1. omprakash tripathi says

    बहुत सुन्दर की आप पहले व्यक्ति है जिसने इसे पहले कवर किया धन्यवाद

Leave A Reply

Your email address will not be published.