91 कावड़ यात्री का जत्था हुआ रवाना

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
समीपस्थ ग्राम रूपगढ़ से शनिवार सुबह 9 बजे उज्जैन महाकालेश्वर के लिए पैदल महाकाल कावडय़ात्रा दल रवाना हुआ। जिसमें 91 कावड यात्री गए है। कावड यात्रीयों को ग्रामीणों ने पुष्पहारों से स्वागत कर बैंडबाजों से यात्रियों को विदाई दी गई। इस दौरान कावड़ यात्रियों को नंदलाल चोयल और नंदुबाबुजी ने साफा बांधा गया। इसके साथ ही कावड यात्रा का स्वागत पेटलावद नगर में भी विभिन्न स्थानों पर किया गया। कावडय़ात्रा का प्रथम विश्राम शनिवार रात्री में बदनावर में रखा गया है जहां भोजन की व्यवस्था मन्नालाल हामड और उज्जैन की कावडय़ात्री की भोजन व्यवस्था रूपगढ़ सरपंच भीमा भाई गरवाल की ओर से किया जा रहा है। वहीं वाहन व्यवस्था शंकरलाल गेहलोत ने की है।
बोल बम कावड़ यात्रा 7 अगस्त को करेगी महाकाल को प्रस्थान
बोल बम कावड़ यात्रा संघ पेटलावद की 19वीं पैदल कावड़ यात्रा अनंतखेडी से उज्जैन के लिए रविवार सुबह 9 बजे प्रस्थान करेगी। यात्रा के संयोजक और संस्थापक पं. नरेंद्र नंदन दवे ने बताया कि प्रतिवर्ष श्रावण माह में पंपावती और वाखली नदी के जल से भगवान महाकाल का जलाभिषेक करने के लिए अनंतखेडी से कावड यात्रियों का जत्था जाता है। इस वर्ष यात्रा की 19वीं वर्षगांठ है और इस बार यात्रा में 200 से अधिक कावड़ में जल ले कर उज्जैन पहुंचेगे। पांच दिवसीय इस यात्रा की पूर्णाहुति को 11 अगस्त को उज्जैन महाकाल में होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.