रात के अंधेरे में उड़ेल रहे केमिकल से भरे टैंकर ; पानी हुआ प्रदूषित, कार्यवाही की मांग

0

अर्पित चोपड़ा@खवासा

रात के अंधेरे में इंसानों और मूक पशुओं की जान से खिलवाड़ करने का गोरखधंधा खवासा क्षेत्र में भी शुरू हो गया है। केमिकल परिवहन करने वाले टैंकर चालकों ने बीते करीब एक से डेढ़ माह से खवासा-सागवा के मध्य स्थित सिंचाई तालाब को अपना निशाना बना रखा है। टैंकर चालक रात के अंधेरे में आकर तालाब के पानी में केमिकल खाली कर रहे है। जिससे कि तालाब के एक हिस्से का पानी बदबूदार और काला हो गया है। उक्त तालाब के पानी का उपयोग फसल की सिंचाई के अतिरिक्त मवेशियों की प्यास बुझाने के लिए भी होता है ऐसे में आगामी गेंहू चने की फसल की सिंचाई के लिए खतरा उत्पन्न हो गया है। आसपास के किसानों सहित पर्यावरण प्रेमियों ने भी इस तरह लोगों की जान से खिलवाड़ करने वालों को शीघ्र पकड़कर कठोर कार्यवाही की मांग की है। इस हेतु ग्राम पटेल और ग्राम पंचायत सरपंच की ओर से स्थानीय पुलिस चौकी पर आवेदन भी दिया गया है।

किसानों में आक्रोश ; मेघनगर की फैक्टरियों पर संदेह

केमिकल फैक्टरियों की कारस्तानी से क्षेत्र के किसानों में आक्रोश व्याप्त है। किसानों को आशंका है कि मेघनगर स्थित केमिकल प्लांट का वेस्ट केमिकल यहां लाकर खाली किया जा रहा है। किसान संतोष मेण ने बताया कि पिछले करीब एक माह में ही यहां दस से ज्यादा बार केमिकल से भरे टैंकर खाली किए जा चुके है जिससे कि फसलों और मूक पशुओ पर संकट गहरा गया है। तालाब के निकट ही खेती करने वाले कृषक कमलेश पटेल ने बताया कि पानी में केमिकल खाली करने से जलीय जीवों, मवेशियों के लिए पानी की परेशानी खड़ी हो गई है। कमलेश पटेल के अनुसार इस तालाब के पानी का उपयोग आसपास के खेतों में गेंहू, चने की फसल की सिंचाई के लिए होता है। ऐसे में यह केमिकल वाला पानी फसलों के लिए काफी नुकसानदेह साबित होगा। साथ ही यहां केमिकल डालने से क्षेत्र के कई कुओं का पानी प्रदूषित होकर काला पड़ पानी पीने योग्य नहीं रहा। पटेल ने कहा कि हमने पुलिस चौकी पर भी सूचना दी है साथ ही हम भी अपने स्तर पर टैंकर चालकों को रंगेहाथों पकड़ने के प्रयास कर रहे है।

इनका कहना है

केमिकल टैंकर खाली करने के संबंध में आवेदन मिले है। रात्रि गश्त के दौरान भी पुलिस नजर रख रही है। पकड़े जाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। -सुशील पाठक, खवासा चौकी प्रभारी

मामले की जानकारी मिली है। थाने को इस सम्बंध में लिखा है और रात में घूमने वाली पार्टियों को भी सतर्क किया है। हम भी नजर बनाए हुए है। जल्द ही इनको पकड़कर सख्त कार्यवाही करेंगे। – जे एस बघेल अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, थांदला

Leave A Reply

Your email address will not be published.