8 सूत्री मांगो को लेकर सचिव हुए लामबद्ध, रैली निकाल सोंपा ज्ञापन
झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट- मध्यप्रदेश पंचायत सचिव संगठन के आह्वान पर थांदला तहसिल के पंचायत सचिवों ने रैली निकाल ज्ञापन सोंपा। सचिव संगठन के तहल अध्यक्ष भावजी डामोर ने बताया कि मध्यप्रदेश पंचायत सचिव संगठन के 23 हजार पंचायत सचिवों द्वारा अपनी 8 सूत्री मांगो के निराकरण हेतु नगर मे रैली निकाली व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी आरएस बालोदिया एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी पीसी वर्मा को ज्ञापन सोंपा गया। जिनमे प्रमुख मांगे छइवां वेतनमान लागू किया जाना, वेतन का श्रेणीकरण, अनुकम्पा नियुक्ती, फैमिली हेल्थ इंश्योरेंस, पदोन्नति, सहायक अध्यापको के समान वेतन, मृत्यु अनुग्रह राशि बढ़ाकर 5 लाख रुपए करने, चिकित्सा अवकाश आदि रखी गई एवं निराकरण शीघ्र मांग रखी गई। रैली एवं ज्ञापन देने हेतु मेघनगर सचिव संघ अध्यक्ष शांतिलाल कतिजा, रामचन्द्र मालीवाड़, संतोष माली, रामसिंग मुणिया, रतना झणिया, मोतीसिंह नायक समेत बडी संख्या मे सचिव उपस्थित थे।