झाबुआ लाइव के लिए रंभापुर से भूपेंद्र बरमंडलिया व दशरथ कट्ठा की रिपोर्ट-
मेघनगर से पांच किमी दूर स्थित ग्राम रंभापुर मे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को सिर्फ एक ड्रेसर के भरोसे चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रोगी कल्याण समिति द्वारा संचालित होने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में न तो हेड डाॅक्टर न एलएचवी न ही एएनएम नर्स आती है सभी ने घर पर ही प्राइवेट क्लिनिक को प्राथमिकता देना उचित समझ रखा है और तो और उनके क्लिनिक में दवाईयां भी सरकारी अस्पतालों की मिलती है। सूचना पर इसका निरीक्षण मीडिया कर्मियों ने किया तो अस्पताल में हड़कंप मच गया। ताबडतोड़ हाजरी रजिस्टर में इंट्रियां भी कर दी गइ। डाक्टरों को मरीजों से कोई लेना देना नहीं है। आम जन से जब चर्चा की गई तो पता चला कि कुछ कर्मचारी सर्वे एवं फिल्ड में निकल जाते है और कुछ आते ही नहीं है। कई मरीज परेशान होकर भटकते हुए मेघनगर आ जाते है।