रेलवे क्रॉसिंग पर रॉपी लगाकर योजनाबद्ध तरीके लुटेरों ने बनाया बसों, कारों, ट्रकों को निशाना लाखों की लूट कर भागे
भूपेंद्र बरमंडलिया, मेघनगर
मेघनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सजेली फाटक के समीप बीती रात 15 से अधिक अज्ञात लुटेरों ने रोड पर रापी लगाकर लूट की। लूटेरों ने पत्थरबाजी करते हुए 6 से भी अधिक वाहन जिसमे इंदौर की दो वॉल्वो इंटर सिटी बस,कार लैडिंग ट्रक को निशाना बनाते हुए लूट की।पूरी घटना की बात करे तो इंदौर अहमदाबाद नेशनल हाईवे क्रमांक 47 पर 15 से अधिक अज्ञात बदमाश घात लगाकर योजनाबद्ध तरीके से रोड पर रापी गाडकर कर Gj 02.cp3103 वोक्सवैगन कार को रापी से पंचर कर लूटपाट की गई। कार से लूट में 4 बैग व 12000 नगदी लूट लिए व एक ट्रक ड्राइवर से भी मारपीट कर लूट की गई। उक्त लूट में लुटेरों और यात्रियों के बीच मारपीट भी हुई जिसमें एक यात्री एवं एक लुटेरों को गंभीर चोट आई है।यात्रियों घबराकर पुलिस रिपोर्ट दर्ज नही करवाई व अपने आगे के सफर की ओर रवाना हो गए। लगभग 1 घंटे बाद इसी हाईवे पर सजेली फाटक से कुछ ही दूरी पर रात्रि 1 बजे mp04 p9090 महासागर इंटरसिटी वोल्वो बस जिसमें 27 यात्री बस में सवार होकर इंदौर से सूरत जा रहे थे। बस को रोड पर रापी लगाकर चोरों ने लूटपाट की वही एक अन्य बस इंटरसिटी एमपी 46p 9090 बस इंदौर से अहमदाबाद जा रही थी।बस ड्राइवर विनोद से ₹15000 नगदी लूट कर उसे बुरी तरह मारपीट की गई। जिससे ड्राइवर के हाथ और पैर में चोट आई।वही नेहा प्रजापत निवासी तिलक नगर इंदौर से बैग, आईपैड,मंगलसूत्र,अंगूठी 6 हजार नगदी की लूट की गई। ट्रक क्रमांक mh18 aa 6877 से ड्राइवर जुबेर खान जो कि बदनावर से कांडला जा रहा था 10000 नगदी की लूट की गई। सभी गाड़ियों को थोड़ी थोड़ी दूरी पर एक साथ रोका गया एवं पत्थर बरसाते हुए लूट को अंजाम दिया । सभी यात्रियों में जान बचाकर मेघनगर थाना प्रांगण में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई । पुलिस ने अलग-अलग टीम बनाकर नाकाबंदी कर 394 में मामला अज्ञात चोरों के खिलाफ दर्ज लुटेरों की तलाश में जुट गई है।
)