तेजाजी दशमी पर निकली शोभायात्रा

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए थान्दला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट –

2 3तेजाजी दशमी पर तेजाजी महाराज का जुलूस तेजाजी मन्दिर से गाजे बाजे व ढोल ताशो के साथ शुरू हुआ जो नगर के मुख्य मार्गो से तेजाजी महाराज की कथा को संगीतमय सुनाते हुए गुजरा, शोभायात्रा मे मन्नत की छतरी के साथ श्रद्धालु भी शामिल हुए।, नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई शोभायात्रा पुनः तेजाजी मंदिर पहुंची। जहां महाआरती एवं प्रसादी का वितरण हुआ। महाआरती के पश्चात् मन्नत धारियो की तांती काटी गई। दर्शन के लिए बड़ा संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहंुच कर धर्म लाभ लिया। वही थान्दला अंचल मे भी तेजाजी की धूम रही नहारपुरा खेंजड़ा, बेडावा, उदेपुरिया, परवलिया, तलावली आदि अंचलों मे ग्रामीणो ने भी तेजाजी की कथा का नाटक व जुलूस निकाला व पूजा पाठ कर तेजादशमी पर्व धूमधाम से मनाया। अंचल के मन्दिरो पर तांती काटी गई व प्रसादी वितरण की गई।