7 अप्रैल को कांग्रेसी सौंपेंगे राज्यपाल के नाम कलेक्टर को ज्ञापन

- Advertisement -

झाबुआ। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरूण यादव के निर्देश पर 7 अप्रैल को बिजली विभाग के कार्यालयों के समक्ष प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय एवं ब्लॉक कांगे्रस कमेटियों द्वारा एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया जाएगा, जिसमें जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन के दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता एवं कार्यवाहक अध्यक्ष कलावती भूरिया के नेतृत्व में प्रदेश के राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष हेमचंद्र डामोर, प्रवक्ता हर्ष भट ने बताया कि सभी कांग्रेसी सुबह 11 बजे स्थानीय जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर एकत्रित होंगे तथा वहां से कलेक्टर कार्यालय जाकर कलेक्टर को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सोंपेंगे। भट्ट ने बताया कि मध्यप्रदेश विद्युत नियामक आयोग द्वारा की जा रही बिजली की दरों में भारी वृद्धि से प्रदेश के आमजनों और किसानों का जीवन दूभर हो रहा है, बिजली वितरण कंपनियों एवं विद्युत नियामक आयोग द्वारा 10 अप्रैल से 9.48 प्रतिशत प्रति यूनिट की दर से वसूली किए जाने से प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं पर जबरन बोझ लादा जा रहा है। जहां एक और प्रदेश के नागरिक महंगाई से हलाकान है, विद्युत पर लगने वाला फिक्स चार्ज, मीटर किराया, फ्यूल चार्ज, एनर्जी चार्ज आदि अलग से उपभोक्ताओं को देना होगा। वही दूसरी तरफ बिजली पर सब्सिडी देने के नाम पर प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा आम जनता, किसानों को गुमराह किया जा रहा है। भटट ने आगे कहा कि धरना-प्रदर्शन में जिले के पदाधिकारी, पूर्व विधायक, जिला, शहर, ब्लाक कांग्रेस  अध्यक्ष, स्थानीय निकायों के जनप्रतिनिधि, मोर्चा संगठनों, प्रकोष्ठ, विभागों के अध्यक्ष, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की भागीदारी सुनिश्चित की गई है।