6 हज़ार को करा चुके निःशुल्क भोजन

0

social-work badgeमेघनगर l आज के दौर में जहा दिन पर दिन व्यक्तिगत विलासिता के लिए लोग लाखो खर्च कर रहे है वही  मध्य प्रदेश की  एक संस्था ‘श्रीराम रोटी अणु दरबार’ झाबुआ जिले के छोटे से शहर मेघनगर में निस्वार्थ सेवा के एक ऐसे बीज का रोपण कर रही है  जो दर दर भटकते गरीबो की भूख तो शांत कर ही रहा  है साथ ही उन्हे  धर्म की शाशवत धारा से जोड़कर नशा मुक्ति के लिए भी प्रेरणा दे रहा है l

नशा मुक्ति और स्वछ्ता की भी  दे रहे प्रेरणा

मेघनगर में कुछ लोगो के छोटे से संयोजन करीब 9 माह पूर्व शुरू हुआ सेवा का ये सफर अनवरत जारी है l मेघनगर के शंकर मंदिर प्रांगण में प्रतिदिन  दोपहर 12 बजे के आस पास सेवा का ये  संकल्प शुरू होता है जो लगभग दोपहर 2 बजे तक चलता है l दूर दूर से यहा पहुचने वाले  असहाय और गरीब सबसे पहले यहा पहुचकर अपने हाथ धोते है उसके पश्चात भगवान के दर्शन और फिर एक कतार में  बैठकर कुछ क्षणो तक भगवान का भजन करते है l हर व्यक्ति चाहे वो किसी भी धर्म का हो उन्हे इस चीज़ का अभ्यास कराया जाता है की वो कुछ देर परमात्मा को याद करे उसका स्मरण करे l इस पूरी प्रक्रिया के बाद उन्हे नशे से होने वाले नुकसान के बारे में संस्था के सदस्य जानकारी देते है l एक साथ लोगो को बैठाकर समिति के लोग भोजन कराते है और फिर नशा मुक्ति और स्वछ्ता का संदेश लिए लोग लौट जाते है अपने काम पर lलगातार 9 माह से ये सिलसिला लगातार जारी है न तो इसमे कभी कोई कठिनाई आयी और न ही कोई रुकावट l संस्था के प्रकाश भण्डारी कहते है – “सच्चे मन से किए गए प्रयास में कभी कोई रुकावट नहीं आती l साथ ही वो मेघनगर के साथ पूरे प्रदेश और सारे सहयोगियों को इस कठिन कम में सरल तरीके से सेवा और सहयोग देने के लिए भी धन्यवाद देते है l संस्था के एक अन्य सदस्य मुकेन्द्र सौनगरा बताते है  की संस्था द्वारा एक दान दाता से ग्यारह सौ की राशि  ली जाती है lलगातार इस अभियान में लोग हमारे साथ  में जुड़ रहे है l

माता पिता की पुण्यतिथि और जन्मदिन पर भी दे सकते है  दान

संस्था के सदस्य अनंत जोशी, राजू प्रजापत और मनीष सोनी के अनुसार इस पुनीत कार्य में लोग अपने माता पिता की पुण्यतिथि और जन्मदिन पर भी दान दे सकते है l संस्था इस बात की विशेष सुविधा भी लोगो को देती है की वो अपने हाथो से तय दिनांक में परिवार के साथ पहुचकर गरीबो को भोजन खिला सकते है l संस्था के सदस्यो द्वारा यहा बनने वाले भोजन में साफ सफाई का भी विशेष ध्यान रखा जाता है l संस्था को इस सेवा कार्य के लिए लगातार लोगो का सहयोग मिल रहा है l एक खास बात और है की आप पूरे प्रदेश के साथ पूरे भारत के किसी भी कोने से संस्था को दान दे सकते है l अधिक जानकारी के लिए इस नंबर 8989776425 पर संपर्क कर प्रक्रिया जानी जा सकती है l पूरे मेघनगरवासियो के सहयोग से चल रहे इस अभियान को लगातार लोगो का उत्साहवर्धन मिल रहा है l

Leave A Reply

Your email address will not be published.