क्या अपनी जाति को लेकर हो रही बयानबाजी से दुखी होकर रो पड़े, हनुमानजी!! देखिए वीडियो

0

राज सरतालिया, पारा

मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल झाबुआ मे आज दोपहर से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे जिले के आंबा स्थित हनुमान मंदिर की हनुमान प्रतिमा की आंखो से आंसु की बुंद गिरती दिख रही है । वीडियो के वायरल होने के बाद लोग आंबा मंदिर की ओर रुख कर रहे है स्थानीय भक्तो का मानना है कि आज शनिवार का दिन है ओर इस दिन हनुमान जी की आंखो मे आंसू का मतलब यह है कि हनुमान जी अपने नाम पर हो रही जाति संबंधी बयानबाज़ी से दुखी है ।

सियासी मोसम मे सियासत दानों ने ” अवतार पुरुष ” हनुमान जी को नही छोडा ओर अपने राजनीतिक नफे नुकसान के लिए उनकी जाति अपनी सुविधा अनुसार बताकर उनके नाम को घसीटा गया .. आज जब पश्चिम मध्यप्रदेश के आदिवासी बहुल झाबुआ जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर ” आंबा” गांव के हनुमान मंदिर की हनुमान प्रतिमा की आंखो से आंसु की धार गिरने का वीडियो वायरल हुआ तो भक्तो की भीड मंदिर मे लग गयी ओर कहने लगी कि हनुमानजी की जाति को लेकर सियासतदानो की बयानबाज़ी से शायद भगवान हनुमान दुखी है ओर आंसु निकालकर अपना दुख प्रकट कर रहे है ।

हनुमानजी की प्रतिमा से निकलते आंसु सबसे पहले चोला चढ़ाने गये एक शख्स ने देखे .. इस शख्स के अनुसार जैसे ही उसने चोला चढ़ाने के दोरान आंखो से धुल साफ करने के लिए रुई लगाई वैसे ही रुई भीग गयी ओर ध्यान से देखने पर लगा कि हनुमान प्रतिमा से आंसुओ की बुंदे रुक रुककर निकल रही है ।

अब हनुमानजी की आंखो मे आंसू सच के है या कोई वैज्ञानिक कारणों की वजह से आई नमी ..यह तो पता नही लेकिन इलाके के आदिवासी समाज के हनुमान भक्त इस बात से दुखी है कि हनुमानजी को भी सियासतदानों ने नही छोडा .. शायद यह तस्वीरें ही सियासतदानों को अक्ल दे जाये कि कम से कम से आराध्यों को तो सियासत का मोहरा ना बनाऐ।

नोट – अगर आप झाबुआ – अलीराजपुर जिले के मूल निवासी है ओर हमारी खबरें अपने वाट्सएप पर चाहते है तो आप हमारा मोबाइल नंबर 8718959999 को पहले अपने स्माट॔फोन मे सेव करे ओर फिर Live news लिखकर एक मेसेज भेज दे आपको हमारी न्यूज लिंक मिलने लगेगी

नोट : अगर पहले से हमारे मोबाइल नंबर 9425487490 से हमारी खबरें पा रहे हैं तो कृपया ऊपर वर्णित खबर पर न्यूज के लिए मैसेज न भेजे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.