यह हैं पांच अभिन्न दोस्त, जो करते हैं एक साथ मतदान

- Advertisement -

रितेश गुप्ता, थांदला
थांदला विधानसभा के मतदान के दौरान मिले ऐसे पांच अभिन्न मित्र जो एक दूसरे के बिना नहीं करते करते थे। थांदला विधान सभा के ग्राम वडलीपाड़ा बूथ क्रमांक 192 पर ऐसे पांच मित्र जो एक जैसी पोशाख में एक जैसी मुद्रा में बैठे में नजर आए। इस तरह के अलग अंदाज में बैठा देखकर हमने जब उन्हें ओर करीब से जानने का प्रयास किया तब एक रोचक किस्सा सामने आया कि एक जैसी मुद्रा में बैठे, मिलते-जुलते पहनावे के कारण आकर्षित कर रहे थे। मतदाता अभिन्न मित्र है व बीते कई चुनावों से एक साथ मतदान करते आ रहे है। ग्राम वडलीपाड़ा के ये पांचों बुजुर्ग बतु पिता मगन, मनबेल पिता निकोला, बेंजू पिता, पीथा पिता कसमेर, धुलिया पिता भूरिया जिनकी उम्र तकरीबन 55 से 60 वर्ष है से चर्चा के दौरान बताया कि एक साथ आने से लम्बी लाइनों की दूरी बाते करते करते निकल जाती है। स्थानीय भिली भाषा में उन्होंने बताया कि चाहे जैसे भी चुनाव है हम एक साथ ही मतदान करने आते है अगर कोइ बीमार है या अन्य कारण से आने में असमर्थ होता है तो मिलकर कैसे भी उसे वोट डालने के लिए लेकर आते है। राजनीति के बारे में उनसे पूछने पर बताया कि सरकार पेला कांग्रेस नी थी जार हुदी भी काम थातो थो ने अब नि सरकार मा साधन वदी गया है तो ओर भी वेगो थाये।