ग्रामीणों में अंधविश्वास-सामाजिक कुरीतियां समाप्त करने के लिए अंचल में जुटा पुलिस महकमा

0

फिरोज खान, ब्यूरो चीफ अलीराजपुर
अलीराजपुर पुलिस द्वारा जिला में व्याप्त अंधविश्वास एवं सामाजिक कुरीति के प्रति जन जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसके अंतर्गत ग्राम रामसिंह की चौकी से इसकी शुरुआत की गई। उक्त जन जागरुकता अभियान के दौरान पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीमा अलावा, महिला अपराध प्रकोष्ठ निरीक्षक शर्मिला चौहान, थाना प्रभारी निरीक्षक दिनेश सोलंकी तथा ग्राम रामसिंह चौकी के सरपंच-पंच, सचिव एवं सैकड़ों ग्रामीण महिलाएं बच्चे, पुरुष मौजूद थे। एसपी विपुल श्रीवास्तव द्वारा उपस्थित ग्राम रामसिंह की चौकी के महिला एवं पुरुष के ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि अंधविश्वास एवं सामाजिक कुरीतियों को त्याग कर समाज की धारा से जुडक़र आगे बढ़ सकते हैं जिसके लिए ग्रामीणों को अंधविश्वास एवं समाज में व्याप्त डायन/डाकन एवं अन्य सामाजिक कुरीतियों के प्रति सजग रहना होगा, तथा उन्हें समझना होगा कि कैसे इनसे अलग होकर अपने समाज को आगे ले जाकर मुख्यधारा में लाया जा सके। पुलिस अधीक्षक श्रीवास्तव ने ग्रामीणों से आव्हान किया कि वह शराब का सेवन न करे। वर्तमान में नकली शराब एवं ताड़ी का प्रचलन भी चल रहा है एवं अन्य सामाजिक कुरीतियों का बहिष्कार करे तथा अपने बच्चों को स्कूल भेजे, चाहे लडक़ा हो लडक़ी सभी को स्कूल भेजना चाहिए। शासन द्वारा प्रचलित योजनाओं का लाभ लेकर बच्चों को अच्छी शिक्षा के लिए प्रेरित करें जिससे ग्रामीणों के बच्चों का भविष्य उज्जवल हो सके तथा किसी भी प्रकार की बीमारी आदि होने पर शासकीय चिकित्सालय में डॉक्टरों को दिखाए। संबंधित चिकित्सक से पूछा जाए कि संबंधित मरीज को क्या बीमारी है? यह किस कारण से हुई जिससे जिले के ग्रामीण भी विकसित होकर आगे बढ़ सके। जादू टोने-टोटके पर विश्वास न करे। एसपी ने बताया कि ग्रामीण अंचल में यह भी प्रचलन में है कि 18 वर्ष से कम उम्र की बालिकाओं की शादी कर दी जाती है या जबरन भगाकर शादी की जाती है जो कि कानूनन अपराध है जिस पर पुलिस द्वारा विधि समत सख्ती से कार्रवाई की जाएगी इसके लिए संबंधित माता-पिता या पालक को सजग रहने की जरूरत है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.