झाबुआ लाइव के लिए पिटोल से भूपेन्द्र नायक की रिपोर्ट। – पिटोल में दोपहर 3 बजे नगर कांगेस के झण्डे के बेनर तले 500 दोपहिया वाहनो का आगमन हुआ इसके पष्चात स्थानीय आजाद चोक पर विषाल जनसभा हुई जन सभा इसी क्षेत्र कागे्रस समर्थित पंच सरपंच एवं कार्यकर्ता शामिल हुए। सर्वप्रथम स्वागत के बाद पिटोल छोटी के पुर्व सरपंच स्वागत भाषण के बाद मुख्यमंत्री की शिवराज सिंह की तुलना महाभारत के मामा कंस, शकुनी एवं रामायण के मामा मारीच से कि इन तीनो मामाओ ने कभी अपने भांजो का भला नही किया। शिवराज व्यापमं घोटाला कर प्रदेश के कर्णधारो का भविष्य अंधकार मे धकेल दिया था। पिटोल सरपंच ने भोपाल में सरपंचो पर हुए अत्याचार का बखान किया एवं सरपंचो के अधिकारो को छीनने का विरोध किया। वहां पूर्व विधायक जेवियर मेडा ने महीने मोदी सरकार गरीबो का भला नही कर पाई 5 सालो में क्या भला करेगी केन्द्र एवं प्रदेश की गरीबो का शोषण करने वाली नीतियो का विरोध किया वर्तमान में जिला पंचायत अधयक्ष कागे्रस कि दबंग नेता कलावती भूरिया द्वारा मध्यप्रदेश की सरकार को भूतो कि सरकार बताया जिसके कारण आज मध्यप्रदेश का गरीब अति गरीबी जी रहा है गरीबो के मुंह से दाल छीन गयी वही गरीबो की फसलो के खराब हो जाने पर कोई सहायता नही मीली भाजपा के नेता अपने घर भर रहे है। राम मंदीर के नाम पर वोट माॅगकर राम को भूल गये है भगवान राम अभी बाहर पडे है। इन कार्यकमो के पश्चात बांसवाडा से पधारे पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वर्तमान बागीदोरा के कांग्रेस विधायक महेन्द्रसिंह मालवीय ने हिन्दी एवं राजस्थानी भाषा मे ओजस्वी भाषण दिया उन्होने कहा कि कान्तीलाल भूरिया लोकसभा तीन बार गए। उन्होने झाबुआ के विकास में काफी योगदान दिया है। न्होने राजस्थानी भासा मे आजादी का गीत गाया गीत के माध्यम से कांतिलाल भूरिया के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरीत किया तथा 21 तारीख को हाथ के पंजे का बटन दबाकर कांतिलाल भूरिया को भारी बहुमतो से जिताने की अपील कि इस कार्यक्रम में क्षेत्र कांग्रेसी नेता काना गुंडिया, खुना गुंडिया, राजेश बडदवाल, पेमा भाभोर, घनश्याम पंचाल, कन्या पंचाल, अब्बासी बोहरा, किशन नागर, अनिरुद्ध नागर, सतीष नागर, दिनेश नागर, कार्यकर्ता मोजूद थे। कार्यक्रम का संचालन अब्बास अली बोहरा ने किया तथा आभार काना गुंडिया ने माना।
Trending
- उमराली के दो जोड़ों ने पूर्ण की 12 ज्योतिर्लिंग की तीर्थ यात्रा, ग्रामीणों ने किया भव्य स्वागत
- शारदा विद्या मंदिर बिलिडोज में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न
- आदिवासी ही वैदिक उपासक हैं क्योंकि वह पर्यावरण की रक्षा करते हैं एवं प्रकृति पूजक है : स्वामी प्रभुदानंदजी
- चंद्रशेखर आज़ाद नगर पुलिस से तीन साल से फरार स्थायी वारंटी गिरफ्तार
- पुल की रेलिंग तोड़ते हुए 30 फीट नीचे गिरा ट्राला
- राणापुर में भव्य हिंदू सम्मेलन हेतु विशाल वाहन रैली निकाली
- नेशनल हाईवे के निर्माण के लिए तय हो रहा मुआवजा, लेकिन फिर भी सड़क के आसपास लगा रहे बिजली के पोल व तार
- जोबट विधायक सेना महेश पटेल पटलिया समाज के मंदिर में आध्यात्मिक शिविर एवं सेवा कलश महोत्सव में शामिल हुई, आशीर्वाद लिया
- खेलो एम.पी. युवा गेम्स में अणु पब्लिक स्कूल थांदला के खिलाड़ियों ने ज़बरदस्त प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम रोशन किया
- फुलमाल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुद ‘वेंटिलेटर’ पर, ग्रामीणों ने कलेक्टर से लगाई गुहार
Next Post