झाबुआ लाइव के लिए पिटोल से भूपेन्द्र नायक की रिपोर्ट। – पिटोल में दोपहर 3 बजे नगर कांगेस के झण्डे के बेनर तले 500 दोपहिया वाहनो का आगमन हुआ इसके पष्चात स्थानीय आजाद चोक पर विषाल जनसभा हुई जन सभा इसी क्षेत्र कागे्रस समर्थित पंच सरपंच एवं कार्यकर्ता शामिल हुए। सर्वप्रथम स्वागत के बाद पिटोल छोटी के पुर्व सरपंच स्वागत भाषण के बाद मुख्यमंत्री की शिवराज सिंह की तुलना महाभारत के मामा कंस, शकुनी एवं रामायण के मामा मारीच से कि इन तीनो मामाओ ने कभी अपने भांजो का भला नही किया। शिवराज व्यापमं घोटाला कर प्रदेश के कर्णधारो का भविष्य अंधकार मे धकेल दिया था। पिटोल सरपंच ने भोपाल में सरपंचो पर हुए अत्याचार का बखान किया एवं सरपंचो के अधिकारो को छीनने का विरोध किया। वहां पूर्व विधायक जेवियर मेडा ने महीने मोदी सरकार गरीबो का भला नही कर पाई 5 सालो में क्या भला करेगी केन्द्र एवं प्रदेश की गरीबो का शोषण करने वाली नीतियो का विरोध किया वर्तमान में जिला पंचायत अधयक्ष कागे्रस कि दबंग नेता कलावती भूरिया द्वारा मध्यप्रदेश की सरकार को भूतो कि सरकार बताया जिसके कारण आज मध्यप्रदेश का गरीब अति गरीबी जी रहा है गरीबो के मुंह से दाल छीन गयी वही गरीबो की फसलो के खराब हो जाने पर कोई सहायता नही मीली भाजपा के नेता अपने घर भर रहे है। राम मंदीर के नाम पर वोट माॅगकर राम को भूल गये है भगवान राम अभी बाहर पडे है। इन कार्यकमो के पश्चात बांसवाडा से पधारे पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं वर्तमान बागीदोरा के कांग्रेस विधायक महेन्द्रसिंह मालवीय ने हिन्दी एवं राजस्थानी भाषा मे ओजस्वी भाषण दिया उन्होने कहा कि कान्तीलाल भूरिया लोकसभा तीन बार गए। उन्होने झाबुआ के विकास में काफी योगदान दिया है। न्होने राजस्थानी भासा मे आजादी का गीत गाया गीत के माध्यम से कांतिलाल भूरिया के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रेरीत किया तथा 21 तारीख को हाथ के पंजे का बटन दबाकर कांतिलाल भूरिया को भारी बहुमतो से जिताने की अपील कि इस कार्यक्रम में क्षेत्र कांग्रेसी नेता काना गुंडिया, खुना गुंडिया, राजेश बडदवाल, पेमा भाभोर, घनश्याम पंचाल, कन्या पंचाल, अब्बासी बोहरा, किशन नागर, अनिरुद्ध नागर, सतीष नागर, दिनेश नागर, कार्यकर्ता मोजूद थे। कार्यक्रम का संचालन अब्बास अली बोहरा ने किया तथा आभार काना गुंडिया ने माना।
Trending
- दुग्ध समृद्धि संपर्क अभियान के द्वितीय चरण की तैयारी शुरू
- जनजाति विकास मंच ने टंट्या मामा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया
- मंत्री निर्मला भूरिया के प्रयासों से मिली 12 नई सड़कों के निर्माण की मंजूरी
- पूरे गांव को पानी पिलाने वाला एक हैंडपंप, फिर भी उसकी कोई नही ले रहा सुध
- भील महासंघ ने जन नायक क्रांति सूर्य भगवान टंट्या भील के शहादत दिवस पर पुष्पांजलि अर्पित कर रैली निकाली
- नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपियों के मकान पर बुलडोजर चलाने की मांग
- नाबालिग के फोटो-वीडियो वायरल करने पर दो युवकों के खिलाफ हुई एफआईआर
- तेज रफ्तार कार घर में घुसी, बाल बाल बचा परिवार
- दो बाइक आमने-सामने भिड़ी, दो लोग घायल हुए
- कैबिनेट मंत्री के प्रयासों से जल्द शुरू होगा आलीराजपुर बायपास, 129 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए
Next Post