50 बरसों से चली आ रही है मां भद्रकाली मवेशी मेले की परंपरा

- Advertisement -

6 दिसंबर से शुरू होगा प्लाट का आवंटन
झाबुआ लाइव के लिए रायपुरिया से लवेश स्वर्णकार की रिपोर्ट-
रायपुरिया मे पिछले 50 वर्षो से भी अधिक समय से आयोजित होने वाला मां भद्रकाली मवेशी मेला इस वर्ष भी 10 से 20 दिसंबर को ग्राम पंचायत रायपुरिया आयोजित करवा रही है 11 दिनों तक चलने वाले इस मेले को लेकर ग्राम पंचायत तैयारियों में जुटी है। मेले के प्लाट काटना और उनका आवटंन 6 दिसंबर से शुरू किया जा रहा है। ग्राम पंचायत ने दुकानदारों से अपील की कि वह अपने प्लाट कटवाकर अपना स्थान सुनिश्चित कर ले। ग्राम पंचायत के सरपंच सुखराम मेड़ा ने बताया कि पूर्व की कोई भी रसीद इस वर्ष मान्य नहीं की जाएगी। गौरतलब है कि रायपुरिया में आयोजित होने वाले मेले में प्रदेश सहित समीपवर्ती गुजरात-राजस्थान व महाराष्ट्र राज्य से भी व्यापारी व्यापार के लिए आते है। मेले में उन्नत नस्ल के दुधारू पशु की खरीदी-बिक्री भी होती है। रायपुरिया में इस वर्ष आयोजित होने वाले मेले मे व्यवस्थाए पूर्व की तरह ही रहेगी इसको लेकर तैयारियां चल रही हे मेले के आयोजन की खबर से क्षेत्र मेंउत्साह का वातावरण हे।
तिराहे पर फव्वारे के पास होगा पुलिस कैंप-
थाना प्रभारी केएल डांगी की मांग पर सरपंच सुखराम मेडा ने मेले में पुलिस व्यवस्था बनाए रखने के लिए तिराहे पर फव्वारे के पास पुलिस कैंप लगाने व कॉम्पलेक्स की छत से मेले में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने की व्यवस्था की जाएगी। गौरतलब है कि इससे पूर्व मेले के दौरान पुलिस कैंप एक आइसक्रीम दुकान के साथ होता था लेकिन इस बार थाना प्रभारी डांगी ने कैंप तिराहे पर अलग से बनाकर देने की बात कही है।
परपंरा का निर्वाहन जरूरी-
रायपुरिया में मां भद्रकाली का मेला कई सालों से होता आ रहा है। परंपरा का निर्वाहन जरूरी है। वर्षो से आयोजित होने वाले मेले में प्रशासन पूरा सहयोग करेगा मेले के दौरान यातायात व्यवस्था मार्ग सुचारू रहे, इसमे ग्राम पंचायत को पूरी व्यवस्था देखनी होगी।               – सीएस सोलंकी, एसडीएम पेटलावद